Page Loader
राहुल बनाम रिजवान: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन?
राहुल बनाम रिजवान

राहुल बनाम रिजवान: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन?

Oct 21, 2021
05:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम 2021 टी-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को भिड़ेगी। इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम केएल राहुल से उम्दा शुरुआत की उम्मीद करेगा, जो कि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान पर होगी, जिन्होंने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाए हैं। आइए राहुल और रिजवान के प्रदर्शन की तुलना करते हैं।

राहुल

ऐसा रहा है राहुल का टी-20 करियर

राहुल पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। वह बल्लेबाजों की मौजूदा टी-20 रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 49 मैच खेले हैं, जिसमें 39.93 की उम्दा औसत से 1,557 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.19 का रहा है। राहुल के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक और 12 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

रिजवान

शानदार रहा है रिजवान का टी-20 करियर

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने अब तक 43 मैचों में 48.40 की जबरदस्त औसत और 129.09 की स्ट्राइक रेट से 1,065 रन बनाए हैं। उन्होंने 104* के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक शतक और आठ अर्धशतक भी लगा लिए हैं। वह अपने टी-20 करियर में 96 चौके और 30 चौके लगा चुके हैं। वह पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

2021

इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रिजवान

मोहम्मद रिजवान के लिए ये साल शानदार बीता है। उन्होंने 2021 में 94.00 की अविश्वसनीय औसत से 752 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट (140.03) भी प्रभावशाली रहा है। विशेष रूप से रिजवान इस साल सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ केएल राहुल ने इस साल ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले नहीं हैं। राहुल ने 2021 में सिर्फ चार मैच खेले और 3.75 की खराब औसत से 15 रन बनाए हैं।

वार्म-अप मैच

ऐसा रहा वार्म-अप मैच में दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन

IPL 2021 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे राहुल ने वार्म-अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वार्म-अप मैच में 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 31 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ रिजवान वार्म-अप मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 रन बनाए हैं।