केएल राहुल ने नंबर 5 पर खेलते हुए जड़ा सातवां अर्धशतक, भारत को दिलाई जीत
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
जीत के लिए मिले 189 रन के लक्ष्य को भारत ने केएल राहुल के अर्धशतक (75*) की मदद से हासिल कर लिया। यह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका सातवां अर्धशतक है।
इस नंबर पर उनके आंकड़े बेहतरीन रहे हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
अर्धशतकीय पारी
राहुल ने लगाया अपना 13वां अर्धशतक
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच राहुल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 13वां अर्धशतक है।
उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए।
अपनी पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में मोहिंदर अमरनाथ (1,924) को पीछे छोड़ दिया है। उनके अब 1,945 रन हो गए हैं।
नंबर 5
नंबर 5 पर खेलते हुए राहुल ने लगाया सातवां अर्धशतक
वनडे प्रारूप में राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने नंबर 5 पर खेलते अपना सातवां अर्धशतक लगाया है।
उन्होंने इस नंबर पर 17 मैचों में 56.38 की औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट के साथ 733 रन बनाए हैं।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए उनके स्कोर क्रमशः 7(8), 80(52), 88*(64), 4(8), 112(113), 12(15), 76(66), 5(11), 62*(43), 7(18), 73(70), 14(28), 8(10), 39(29), 64*(103), 7(6) और 75*(91) हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने दर्ज की 5 विकेट से जीत
ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड (5) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद मिचेल मार्श को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया।
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मार्श ने 81 रन की पारी खेली। भारत से सिराज और शमी ने 3-3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 83 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके 40वें ओवर में जीत दिलाई।