न्यूजीलैंड बनाम भारत: केएल राहुल ने लगाया बेहतरीन शतक, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन जारी है। पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 113 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक है। अपनी इस पारी के साथ ही राहुल ने अपने नाम कई शानदार रिकॉर्ड कर लिए हैं। एक नजर उन रिकॉर्ड्स पर।
राहुल ने अपने नाम किया ये स्पेशल रिकॉर्ड
पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने इस साल चार में से तीन पारियों में 80 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं। राहुल की इन पारियों से पहले पिछले तीन सालों में भारत के लिए नंबर 5 पर कोई बल्लेबाज इतने रनों की पारी नहीं खेल सका था। 2017 में एमएस धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी तो वहीं धोनी ने ही 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 92 रन बनाए थे।
इस साल सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं राहुल
राहुल ने इस साल लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस साल छह वनडे मैचों की छह पारियों में राहुल के बल्ले से 350 रन निकल चुके हैं। उन्होंने वनडे में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। राहुल इस साल वनडे में सबसे ज़्यादा 11 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस साल राहुल से ज़्यादा अर्धशतक केवल विराट कोहली (3) ने लगाए हैं।
2020 में सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं राहुल
राहुल ने वनडे के अलावा टी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस साल सबसे ज़्यादा पांच इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे में दो तो वहीं टी-20 में तीन अर्धशतक लगाए हैं। इस साल राहुल टी-20 में भी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आठ टी-20 मैचों की सात पारियों में उन्होंने 54 की औसत के साथ 323 रन बनाए हैं। इस साल वह टी-20 में सबसे ज़्यादा 27 चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं राहुल
सभी फॉर्मेट की बात करें तो राहुल इस साल सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। राहुल ने इस साल 14 मैचों की 13 पारियों में 673 रन बनाए हैं। राहुल के बाद श्रेयस अय्यर (463) दूसरे नंबर पर हैं।
एशिया से बाहर वनडे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने राहुल
एशिया से बाहर वनडे शतक लगाने वाले राहुल दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। राहुल से पहले 1999 में राहुल द्रविड़ ने यह कारनामा किया था। पांच नंबर पर खेलते हुए राहुल चार पारियों में 284 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। राहुल ने पांच नंबर पर 130 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जो उनके वनडे करियर का बेस्ट है।