अगली खबर

भारत बनाम श्रीलंका: केएल राहुल ने लगाया वनडे में 12वां अर्धशतक, ऐसे रहे हैं उनके आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 12, 2023
08:32 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में बेहतरीन अर्धशतक लगाया है। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 93 गेंदों में अपना 12वां वनडे अर्धशतक लगाया। पिछली पांच पारियों में यह राहुल का दूसरा अर्धशतक है।
राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में पहला अर्धशतक लगाया है। हालांकि, वह इस टीम के खिलाफ पहले एक शतक लगा चुके हैं जो इंग्लैंड में आया था।
करियर
ऐसा रहा है राहुल का वनडे करियर
50वां वनडे मैच खेल रहे राहुल 48 पारियों में अपने 1,850 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्होंने वनडे में अब तक पांच शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 112 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
जनवरी 2022 से अब तक की बात करें तो राहुल के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। राहुल ने इस दौर में 12 मैचों में 350 से कम रन बनाए हैं और केवल तीन ही अर्धशतक लगा सके हैं।