Page Loader
केएल राहुल ने विश्व कप 2023 के फाइनल में हार पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
विश्व कप में केएल राहुल ने बनाए थे 452 रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

केएल राहुल ने विश्व कप 2023 के फाइनल में हार पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Dec 31, 2023
11:20 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर यह पहला टेस्ट था। वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे राहुल ने कहा कि हम संन्यास लेने के बाद सिर्फ विश्व कप को ही याद रखेंगे।

बयान

द्विपक्षीय सीरीज के लिए अपने करियर को याद नहीं रखेंगे- राहुल

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में राहुल ने कहा, "10 या 15 साल बाद जब हम रिटायर होंगे तो हम द्विपक्षीय सीरीज के लिए अपने करियर को याद नहीं रखेंगे। विश्व कप ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसे हम याद रखेंगे। अगली बार कुछ कदम आगे बढ़ने के लिए हमारे अंदर अतिरिक्त जोश है।" विश्व कप की 10 पारियों में राहुल ने 452 रन बनाए। उस दौरान उनकी औसत 75.33 की रही। टूर्नामेंट में उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में राहुल का प्रदर्शन

राहुल ने अब तक खेले 48 टेस्ट में 2,747 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 52.05 रही। उन्होंने टेस्ट में 13 अर्धशतक और 8 शतक लगाए। उन्होंने 75 वनडे की 70 पारियों 50.35 की औसत और 87.82 की स्ट्राइक रेट से 2,820 रन बनाए। इस प्रारूप में उन्होंने 18 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं। इसके अलावा 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 2,265 रन हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत 37.75 की और इकॉनमी 139.12 की रही है।