अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल के नाम दर्ज हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स

केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। वह खेल के सभी प्रारूपों में पिछले कुछ समय से निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में वह दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 09 जून से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच राहुल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रमुख रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
राहुल ने 16 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया था और अब तक उन्होंने 40.68 की औसत से 1,831 रन बना लिए हैं। वह अपने पर्दापण के बाद से चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस अवधि में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (2,686), आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (2,025), और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (2,021) उनसे अधिक रन बना चुके हैं। विराट कोहली ने इस अंतराल में 1,655 रन बनाए हैं।
राहुल के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए (दूसरी पारी में) संयुक्त रूप से सबसे अधिक दो शतक हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के साथ साझा किया है।
राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शतक लगाने वाले केवल तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। बता दें उनसे पहले सुरेश रैना और रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं। राहुल ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार शतक (110*) लगाने के साथ ही तीनों प्रारूपों में शतक का रिकॉर्ड बनाया था। इस बीच वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के कुल 18 क्रिकेटरों में शामिल हैं।
राहुल ने 2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। यह टूर्नामेंट के उस संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक था। इसके साथ ही राहुल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने गौतम गंभीर के रिकॉर्ड (19 गेंद) को तोड़ा था। बता दें युवराज सिंह (12 गेंद) के नाम सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल ने सिर्फ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उस समय किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड था। हालांकि, रोहित ने सिर्फ 35 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल टेस्ट और वनडे दोनों में सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पारी में शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं।
राहुल सभी प्रारूपों में छक्का लगाकर शतक पूरा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हिट-विकेट आउट होने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय (110* बनाम वेस्टइंडीज) में चौथे या उससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों (20 पारियों) में शतक लगाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं।