Page Loader
केएल राहुल का 2022 में वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन?
वनडे में इस साल लगभग 28 का रहा राहुल का औसत (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

केएल राहुल का 2022 में वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन?

Dec 13, 2022
10:00 pm

क्या है खबर?

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर मौजूद हैं और 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। हाल ही में भारत को मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में शिकस्त मिली है। भारत ने इस साल अपना आखिरी वनडे 10 दिसंबर को खेल लिया है। भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है। उनके इस साल के प्रदर्शन पर आंकड़ों के जरिए नजर डालते हैं।

2022

वनडे में इस साल लगभग 28 का रहा राहुल का औसत

राहुल ने इस साल 10 वनडे मैच खेले, जिसमें 27.88 की औसत और 80.19 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। इस बीच वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। राहुल ने इस साल 73 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं। यह सिर्फ दूसरा ऐसा साल रहा है, जब राहुल का औसत 30 से कम रहा हो। बता दें पिछले साल उन्होंने तीन मैचों में 88.50 की औसत से 177 रन बनाए थे।

आंकड़े

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर राहुल ने किया निराश

इस साल की शुरुआत में राहुल ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया और कुछ कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 25.33 की औसत से कुल 76 रन बनाए, जिसमें 55 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उन्हें एक वनडे मैच में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए थे। यह मैच अहमदाबाद में खेला गया था।

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ भी अच्छा नहीं खेल सके राहुल

जिम्बाब्वे दौरे पर भी राहुल अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। उस सीरीज के पहले वनडे में उनकी बल्लेबाजी नहीं आए थे। वहीं अगले दो मैच के उनके स्कोर 1 और 30 रहे थे। हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर राहुल ने तीन मैचों में 31.66 की औसत और 87.96 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं। इस बीच उनके स्कोर 73, 14 और 8 रहे हैं।

जानकारी

इस साल नौवें सर्वाधिक वनडे रन वाले भारतीय रहे राहुल

राहुल इस साल वनडे प्रारूप में भारत की ओर से नौवें सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज रहे। बता दें 2022 में भारत की ओर से सर्वाधिक वनडे रन श्रेयस अय्यर (724) ने बनाए हैं।

वनडे करियर

ऐसा रहा है राहुल का वनडे करियर

जून 2016 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले 30 वर्षीय राहुल ने अब तक इस प्रारूप में 48 मैच खेले हैं, जिसकी 46 पारियों में उन्होंने 44.00 की औसत और लगभग 88 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,760 रन बनाए हैं। इस बीच 112 के सर्वोच्च स्कोर के साथ वह पांच शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस प्रारूप में राहुल ने अब तक 131 चौके और 43 छक्के भी जमाए हैं।