IPL 2024: केएल राहुल आखिरी 2 मैचों में छोड़ सकते हैं LSG की कप्तानी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर खड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल अगले दो मैचों में कप्तानी छोड़ सकते हैं।
गत बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टीम को मिली करारी हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोएनका और राहुल के बीच तीखी चर्चा हुई थी।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद राहुल के कप्तानी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट
बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं राहुल
SRH से मिली हार के बाद अटकले हैं कि राहुल कप्तानी छोड़कर अगले 2 मैचों में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
IPL के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर PTI से कहा, "दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अगले मैच में अभी 5 दिन बाकी है। फिलहाल, राहुल ने कोई निर्णय नहीं लिया हैं, लेकिन यदि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं, तो प्रबंधन को कोई आपत्ति नहीं होगी।"
जानकारी
राहुल को रिटेन किए जाने की संभावना भी कम
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन किए जाने की संभावना भी बहुत कम है। बता दें, LSG ने राहुल को 2022 की नालामी से पहले 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
स्थिति
टूर्नामेंट में अभी क्या है LSG की स्थिति?
SRH के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद LSG की टीम 12 अंक (-0.769) के साथ छठे पायदान पर खिसक गई है।
यदि वह अपने आखिरी दोनों मैच भी जीतती है तो भी प्लेऑफ में जाने के लिए उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
इसके अलावा नेट रनरेट भी बड़ा मुद्दा रहेगी। यही कारण रहा है कि हार के बाद राहुल की गोएनका से तीखी बहस हुई थी।