IPL: पंजाब किंग्स से अलग हो सकते हैं कप्तान केएल राहुल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, उनकी टीम प्ले-ऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी थी।
इस बीच खबरों के मुताबिक राहुल अगले सीजन में खुद को PBKS से अलग कर सकते हैं और IPL 2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
रिपोर्ट
कई टीमों ने राहुल से किया है सम्पर्क- रिपोर्ट
cricbuzz के मुताबिक राहुल PBKS की ओर से अपना साथ खत्म कर सकते हैं और अगले सीजन में किसी अन्य फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कई टीमों ने राहुल में दिलचस्पी दिखाई है और इस बारे में उनसे सम्पर्क भी किया है।
फिलहाल राहुल UAE में ही मौजूद हैं और प्ले-ऑफ से बाहर होने के बाद टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के बायो-बबल से जुड़ चुके हैं।
ऑक्शन
ऑक्शन में उपलब्ध रह सकते हैं राहुल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL के अगले सीजन के लिए अभी तक रिटेंशन नीति की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि राहुल मेगा ऑक्शन में उपलब्ध रह सकते हैं।
IPL 2018 से PBKS में शामिल होने वाले राहुल अपनी फ्रैंचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
हालांकि राहुल बतौर कप्तान टीम को खिताब दिलाने में सफल नहीं रहे हैं।
जानकारी
पंजाब से 2,500 से अधिक रन बना चुके हैं राहुल
राहुल ने PBKS के लिए खेलते हुए 56.62 की शानदार औसत से 2,548 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपनी मौजूदा टीम से दो शतक और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं।
IPL 2021
शानदार रहा इस सीजन में राहुल का प्रदर्शन
राहुल IPL 2021 सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस सीजन में 13 मैचों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए हैं।
उन्होंने सबसे पहले मौजूदा सीजन में 600 रनों का आंकड़ा पार किया था।
इस बीच उन्होंने 98* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ छह अर्धशतक लगाए हैं।
वह फिलहाल इस सीजन (30) में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने 48 चौके भी लगाए हैं।
IPL 2021
ऐसा रहा है इस सीजन में पंजाब का प्रदर्शन
IPL 2021 में भी PBKS की टीम प्ले-ऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी। इस सीजन में राहुल की कप्तानी में PBKS ने 14 में से छह मैच जीते और टीम ने अंक तालिका में छठा स्थान प्राप्त किया था।
राहुल ने अपनी टीम से सर्वाधिक 626 रन बनाए। वहीं मयंक अग्रवाल ने 441 रनों का योगदान दिया।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए।