केएल राहुल हुए पूरी तरह फिट, एशिया कप 2023 में हो सकती है वापसी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अब पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। उनकी एशिया कप 2023 में भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान केएल की जांघ में चोट लगी थी। सर्जरी के बाद से ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं।
एशिया कप
भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
एशिया कप क्रिकेट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा।
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले में खेलेगी।
राहुल की वापसी से भारतीय वनडे टीम को संतुलन मिलेगा। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और विकेट को बचाए रख सकते हैं।
हाल ही में राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे।
जानकारी
श्रेयस अय्यर फिट नहीं
भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर भी है। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वह सर्जरी के बावजूद पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में वह एशिया कप 2023 से भी चूक सकते हैं।