इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खराब खेले हैं केएल राहुल, आंकड़ों में जानिए टी-20 करियर
क्या है खबर?
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में निराशजनक प्रदर्शन रहा था।
टी-20 सीरीज के चार मैचों में राहुल ने कुल 15 रन बनाए हैं। इस दौरान वह दो बार 0 पर आउट हुए हैं।
खराब बल्लेबाजी के कारण राहुल को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन पर भरोसा बरकरार रखा था।
एक नजर डालते हैं राहुल के टी-20 आंकड़ों पर।
टी-20 करियर
शानदार रहा है टी-20 करियर
राहुल पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं।
वह बल्लेबाजों की मौजूदा टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं।
उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 49 मैच खेले हैं, जिसमें 39.93 की उम्दा औसत से 1,557 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.19 का रहा है।
राहुल के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक और 12 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने मौजूदा टी-20 सीरीज में 1, 0, 0 और 14 के स्कोर किए हैं, जिससे उनके औसत में गिरावट आई है।
उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ दस टी-20 मैचों में 26.89 की औसत से 242 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय जमीं पर खेले सात घरेलू टी-20 में राहुल ने महज 17 की औसत से 116 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
2020 से राहुल का टी-20 में प्रदर्शन
साल 2020 की शुरुआत के बाद से, राहुल ने भारत के लिए 14 टी-20 मैच खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 57* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार अर्धशतक लगाए हैं।
विशेष रूप से इन चार में से तीन अर्धशतक उन्होंने जनवरी 2020 में लगाए थे।
राहुल ने इस बीच में 25 से अधिक के स्कोर नौ बार बनाए हैं।
हालांकि, वह पिछले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वोच्च स्कोर 14 रहा। है
पूर्व बयान
कप्तान कोहली ने किया था राहुल का बचाव
तीसरे मैच में हार के बाद विराट कोहली ने राहुल का बचाव किया था।
कोहली ने कहा, "कुछ मैच पहले मैं भी खराब फॉर्म से गुजर रहा था। यह सब चीजें बड़ी तेजी से बदलती हैं। राहुल चैंपियन खिलाड़ी हैं और हम आगे भी उनसे ही पारी की शुरुआत करवाएंगे। वह रोहित के साथ हमारे सलामी बल्लेबाज बने रहेंगे। टी-20 में आपके बल्ले से कुछ अच्छे शॉट निकलते हैं तो सब कुछ ठीक हो जाता है।"