केएल राहुल का टेस्ट में फ्लॉप शो जारी, पिछली आठ पारियों में 23 है सर्वोच्च स्कोर
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का टेस्ट में खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में राहुल को शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के आगे तरजीह दी गई थी, लेकिन उन्होंने निराश किया है। राहुल ने 71 गेंदों में 20 रन बनाए और डेब्यू टेस्ट खेल रहे टॉड मर्फी के खिलाफ आउट हुए। अपनी इस पारी में राहुल लगातार असहज होते रहे। पिछले आठ टेस्ट पारियों में राहुल का सर्वोच्च स्कोर 23 रहा है।
जनवरी 2022 से लगातार खराब रहा है राहुल का प्रदर्शन
पिछले आठ टेस्ट पारियों में राहुल ने 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2 और 20 के स्कोर बनाए हैं। जनवरी 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अपना आखिरी टेस्ट अर्धशतक लगाया था। जनवरी 2022 से लेकर अब तक राहुल ने नौ टेस्ट पारियों में 17.44 की औसत के साथ 157 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने चार पारियों में केवल 57 रन बनाए थे।