क्या ऋषभ पंत को मिलेगा खेलने का मौका? केएल राहुल ने कही ये बात
बीते शुक्रवार को भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में छह विकेट की बड़ी जीत हासिल की। अदभुत फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने 27 गेंदों में ही 56 रन बना डाले और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई। राहुल के विकेटकीपिंग करने की वजह से ऋषभ पंत को लगातार बेंच पर बैठना पड़ रहा है और अब राहुल ने पंत की टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मेरे हाथ में नहीं है पंत की वापसी- राहुल
पहले टी-20 के बाद राहुल से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि पंत इस सीरीज़ में खेलने का मौका पाएंगे? इस सवाल के बारे में राहुल ने कहा कि पंत की टीम में वापसी उनके हाथ में नहीं है। इसके अलावा राहुल ने कहा, "विकेटकीपिंग करने से मुझे बल्लेबाजी में भी मदद मिल रही है। मुझे पता चल रहा है कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है।"
अचानक टीम से बाहर हो गए पंत
जनवरी के पहले हफ्ते तक लिमिटेड ओवर्स में भारतीय टीम के लिए नंबर वन विकेटकीपिंग च्वाइस रहने वाले पंत अचानक टीम से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान चोटिल होने के बाद राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। दूसरे वनडे में राहुल ने पांचवें नंबर पर बेहतरीन 80 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से लगातार राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उतारा जा रहा है और पंत टीम से बाहर चल रहे हैं।
पंत को करना होगा विकेटकीपिंग पर काफी ज़्यादा काम- रवि शास्त्री
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का कहना है कि पंत को अपनी विकेटकीपिंग में काफी ज़्यादा सुधार लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "उन्हें अपनी विकेटकीपिंग पर काफी ज़्यादा मेहनत करनी होगी। उनके पास काफी टैलेंट है, लेकिन यदि वह मेहनत नहीं करेंगे तो वह बेकार चला जाएगा। मेरे ख्याल उन्हें इसका एहसास हो गया है और वह अब अपनी कीपिंग पर काफी ज़्यादा मेहनत कर रहे हैं।"
टेस्ट के बाद क्या अब लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट से भी बाहर हुए पंत?
पंत को लगातार भारत का भविष्य माना जा रहा है और उन्हें लगातार मौके भी दिए जा रहे हैं, लेकिन वह इसे भुना नहीं पा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में पंत को अपनी जगह रिद्धिमानन साहा के हाथों गंवानी पड़ी। पिछले साल उन्होंने सफेद गेंद की क्रिकेट में भारत के लिए लगभग हर मुकाबला खेला था, लेकिन फिर भी प्रभावित नहीं कर सके। राहुल के विकेटकीपिंग करने से टीम का बैलेंस काफी अच्छा हो जा रहा है।