
टी-20 विश्व कप के लिए केएल राहुल हो सकते हैं विकेटकीपिंग विकल्प- रवि शास्त्री
क्या है खबर?
2019 विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल से ही बाहर हो जाने के बाद से पूर्व कप्तान एमएस धोनी दोबारा भारतीय टीम में शामिल नहीं हुए हैं।
धोनी के अलावा यह बात किसी और को नहीं पता है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कब वापसी करने वाले हैं।
हेड कोच रवि शास्त्री के मुताबिक अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए केएल राहुल विकेटकीपिंग का विकल्प हो सकते हैं।
टी-20
क्या टी-20 खेलने के लिए सक्षम है धोनी का शरीर?
धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को काफी पहले ही अलविदा कह दिया है और फिलहाल वह लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी नहीं खेल रहे हैं।
हालांकि, शास्त्री का कहना है कि धोनी के पास टी-20 खेलने का विकल्प है।
उन्होंने कहा, "IPL के दौरान धोनी का खेलना मुझे समझ आ रहा है। मेरे ख्याल से वह वनडे खेलने के इच्छुक नहीं हैं। टी-20 फॉर्मेट उनके लिए बेहतरीन विकल्प है, लेकिन क्या उनका शरीरी इसके लिए साथ देगा?"
केएल राहुल
विकेटकीपिंग का विकल्प हो सकते हैं राहुल- शास्त्री
IPL और घरेलू क्रिकेट की सफेद गेंद टूर्नामेंट्स में विकेटकीपिंग करने वाले राहुल भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग विकल्प हो सकते हैं।
शास्त्री ने कहा, "आपको देखना होगा कि आपकी मजबूती क्या है। कई खिलाड़ी हैं जो मिडिल ऑर्डर में अच्छा खेलते हैं। यदि आपको पास कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो कई काम कर सकता हो और आप उसे टॉप ऑर्डर में इस्तेमाल कर सकते हों तो यह शानदार होगा।"
प्रदर्शन
लगातार अच्छे टच में दिख रहे हैं राहुल
केएल राहुल भारतीय टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन फिलहाल वह शानदार टच में दिखाई दे रहे हैं।
इस साल राहुल ने नौ टी-20 मुकाबले खेले हैं और चार अर्धशतकों सहित 356 रन बनाए हैं।
राहुल ने हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ में दो अर्धशतक लगाए थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 91 का रहा था।
ओवरऑल करियर की बात करें तो राहुल ने 31 पारियों में 1,138 रन बनाए हैं।
जानकारी
ओपनर के तौर पर किया जा सकता है राहुल का इस्तेमाल
राहुल ने अपने करियर की सबसे ज़्यादा 17 पारियां ओपनर के तौर पर खेली हैं और 699 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 44 का रहा है और उन्होंने सात अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 में वह सफल ओपनर बन सकते हैं।
विचार
राहुल से विकेटकीपिंग कराना हो सकता है मास्टर स्ट्रोक
इस साल भारत के लिए सभी 16 टी-20 खेलने वाले पंत इकलौते खिलाड़ी हैं।
इस दौरान पंत के बल्ले से एक अर्धशतक सहित कुल 252 रन निकले हैं।
पूरे करियर में पंत ने 26 मैचों में 409 रन बनाए हैं और उनकी विकेटकीपिंग में भी कमियां देखने को मिली हैं।
यदि राहुल को विकेटकीपर के तौर पर उतारा जाता है तो मध्यक्रम में किसी अन्य बल्लेबाज को रखा जा सकता है।