इस खिलाड़ी की गंभीर ने की तारीफ, कहा- 50 गेंद में लगा सकते हैं टेस्ट शतक
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं। राहुल ने 32 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली थी और गंभीर का कहना है कि टी-20 में राहुल का प्रदर्शन शिखर धवन से कहीं बेहतर है। गंभीर का कहना है कि सफेद गेंद की क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे राहुल टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
इसी तरह टेस्ट में क्यों नहीं खेलते राहुल- गंभीर
गंभीर ने दूसरा टी-20 खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में कहा कि वह राहुल की बल्लेबाजी देखकर हर बार चौंक जाते हैं, लेकिन राहुल ऐसी ही बल्लेबाजी टेस्ट में क्यों नहीं करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "यह केवल सफेद गेंद की क्रिकेट में ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी है। उनके पास जिस तरह की क्वालिटी है वह आपको टेस्ट में 50 गेंदों में 100 रन बनाकर दे सकते हैं।"
टी-20 में राहुल हैं रोहित के सही पार्टनर- गंभीर
राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ में ओपनिंग करने का मौका मिला जिसे उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया था। शिखर धवन ने भले ही चोट से वापसी की है, लेकिन टी-20 में उनकी स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है। गंभीर ने कहा, "IPL और नेशनल टीम दोनों के लिए खेलना अलग है। नेशनल टीम में खेलते समय आपके ऊपर प्रेशर होता है कि कोई आपकी जगह लेने का इंतजार कर रहा है।"
राहुल ने खुद को किया है साबित
राहुल ने अपने टेस्ट करियर की 60 में से 54 पारियां ओपनर के तौर पर खेली हैं जिसमें उन्होंने पांच शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत 1,915 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में राहुल ओपनर के तौर पर 17 पारियों में 52 से ज़्यादा की औसत के साथ 789 रन बना चुके हैं। टी-20 में राहुल ने 18 पारियों में ओपनिंग करते हुए 145 की स्ट्राइक रेट के और सात अर्धशतक सहित 744 रन बनाए हैं।
लगातार कम हो रहा है धवन की स्ट्राइक रेट
2018 में धवन ने 18 टी-20 पारियों में 40 से ज़्यादा की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट के साथ 689 रन बनाए थे। पिछले साल धवन 12 टी-20 में 22 की औसत के साथ 272 रन ही बना सके। इस दौरान धवन का स्ट्राइक रेट गिरकर 110 पर आ गया। वनडे में 2018 में धवन ने 50 की औसत और 102 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, लेकिन 2019 में औसत 36 और स्ट्राइक रेट 91 हो गया।