चैंपियंस ट्रॉफी 2025: केएल राहुल 3,000 वनडे रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
मैच में अपनी नाबाद 42 रन की पारी का 33वां रन बनाते ही राहुल ने वनडे क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 20वें और तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर ली।
आंकड़े
यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय
राहुल ने 3,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 78 पारियां खेली हैं। ऐसे में वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय हैं।
इस मामले में शिखर धवन पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 72 पारियों में यह कारनामा किया था। इसी तरह विराट कोहली (75) पारी दूसरे पायदान पर हैं।
बड़ी बात यह है कि कोहली और धवन ने शीर्ष क्रम में ये रन बनाए थे, जबकि राहुल ने अधिकतर रन मध्यक्रम में बनाए हैं।
करियर
कैसा रहा है राहुल का वनडे क्रिकेट करियर?
राहुल ने अपने वनडे क्रिकेट में 84 मैचों में 48.53 की प्रभावशाली औसत से 3,009 रन पूरे किए हैं। उन्होंने इस दौरान 7 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 112 रन रहा है।
3,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में औसत के मामले में वह केवल कोहली (58), महेंद्र सिंह धोनी (50.57) और रोहित शर्मा (48.74) से पीछे हैं।
राहुल ने लिस्ट-A क्रिकेट में 5,000 रन भी पूरे कर लिए।