केएल राहुल एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जा रहे मुकाबले में 13 रन बनाते ही उनके इस साल वनडे में बतौर विकेटकीपर 1,000 रन पूरे हुए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 में 1,097 और 2009 में 1,198 रन बनाए थे।
राहुल ने बनाए 21 रन
मुकाबले की बात करें तो राहुल ने 60 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों पर 21 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। इससे पहले सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने 64 गेंदों पर 56 रन बनाए थे। पहले मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। राहुल इस साल वनडे में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले शुभमन गिल (1,584), विराट कोहली (1,377) और रोहित शर्मा (1,255) हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने वनडे में अपना पहला मुकाबला साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 75 मैच खेले हैं और इसकी 70 पारियों में 50.36 की औसत और 87.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,820 रन बना लिए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में राहुल का सर्वाधिक स्कोर 112 रन है। उन्होंने 47 टेस्ट की 81 पारियों में 2,642 रन और 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 68 पारियों में 2,265 रन बनाए हैं।