Page Loader
#KXIPvRR: राहुल के अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी के दम पर KXIP ने RR को हराया

#KXIPvRR: राहुल के अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी के दम पर KXIP ने RR को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Apr 16, 2019
11:40 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 के 32वें मैच में KXIP ने RR को 12 रनों से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने केएल राहुल (52) और डेविड मिलर (40) की बदौलत 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए राहुल त्रिपाठी ने 50 रनों की पारी खेली, लेकिन शानदार गेंदबाजी के दम पर KXIP ने मुकाबला जीत लिया। जानें, मैच में बने कुछ रिकॉर्ड।

केएल राहुल

राहुल ने पूरे किए पंजाब के लिए दूसरे सबसे तेज 1,000 रन

केएल राहुल इस सीजन शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। राहुल ने राजस्थान के खिलाफ 47 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही राहुल ने पंजाब के लिए 1,000 IPL रन पूरे कर लिए हैं। राहुल ने 23 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है और शॉन मार्श (21) के बाद वह पंजाब के लिए दूसरे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीजन राहुल ने चार अर्धशतक और एक शतक जड़े हैं।

जानकारी

औरेंज कैप के करीब पहुंचे राहुल

सात मैचों में 400 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर के पास औरेंज कैप है। राहुल ने सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया और इस सीजन उनके नाम 387 रन हो चुके हैं। आठ मैच में 17 विकेट लेने वाले कगीसो रबाडा के पास पर्पल कैप है।

जोस बटलर

लगातार चार पारियों के बाद पंजाब के खिलाफ फेल हुए बटलर

जोस बटलर ने पंजाब के खिलाफ 17 गेंदों में दो छक्के और एक चौके के साथ 23 रनों की पारी खेली। IPL में पंजाब के खिलाफ पिछली चार पारियों में बटलर ने चार अर्धशतक लगाए थे और चार पारियों के बाद पहली बार बटलर राजस्थान के खिलाफ फेल हुए हैं। इस सीजन राजस्थान के खिलाफ पहले मुकाबले में बटलर ने 43 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी और फिर मांकड़ आउट हुए थे।

जानकारी

चौथे नंबर पर पहुंची पंजाब

सीजन की पांचवी जीत दर्ज करने के साथ ही पंजाब अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है। राजस्थान की यह इस सीजन की छठी हार थी और वे अंक तालिका में सातवें स्थान पर बने हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह मिली पंजाब को जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने केएल राहुल (52) और डेविड मिलर (40) की बदौलत 182 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें अंतिम में आर. अश्विन ने चार गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के लिए राहुल त्रिपाठी ने 50 रनों की पारी खेली। हालांकि, अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर खड़ा नहीं हो सका और पंजाब ने मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया।