विश्व कप 2019 के बल्ले सहित अपना क्रिकेट का सामान नीलाम करेंगे केएल राहुल
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल लगातार दान करते रहते हैं और उन्होंने शनिवार को अपने 28वें जन्मदिन पर भी एक बड़ा फैसला लिया है। राहुल ने अपने हेलमेट और पैड्स के साथ-साथ 2019 विश्व कप में इस्तेमाल किए गए बल्ले को अपने ब्रांड Gully के साथ मिलकर नीलाम करने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने अपनी कुछ जर्सियों को भी इसमें शामिल किया है और इससे मिलने वाली राशि अवेयर फाउंडेशन को दान जाएगी।
अपने सामानों को दान कर रहा हूं- राहुल
राहुल ने कहा कि उनके लिए यह काफी स्पेशल दिन है और उन्होंने Gully के साथ मिलकर कुछ स्पेशल करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, "मैंने अपने क्रिकेट पैड्स, ग्लव्स, हेलमेट्स और कुछ जर्सियों को भारत आर्मी को दान करने का फैसला लिया है। वे इन चीजों को नीलाम करेंगे और उससे मिली राशि अवेयर फाउंडेशन को जाएगी।" बता दें कि यह फाउंडेशन भारत में वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिये काम करता है।
नीलामी में शामिल है ये सामान
सोमवार को शुरु हुई इस नीलामी में राहुल ने अपना साइन किया हुआ 2019 क्रिकेट विश्व कप के बैट के साथ टेस्ट, वनडे और टी-20 की अपनी जर्सी को रखा है। इन सामानों के अलावा उन्होंने अपने पैड्स, ग्लव्स और हेलमेट्स को भी नीलामी में शामिल किया है। राहुल ने कहा, "जाइए और नीलामी को चेक करिए तथा मुझे और उन बच्चों के लिए अपना प्यार जाहिर कीजिए।" आप भी नीलामी में भाग लेना कहते हैं तो यहां क्लिक करें।
लगातार दान करते रहते हैं राहुल
इससे पहले भी राहुल ने जानवरों के लिए काम करने वाले कई फाउंडेशन के लिए दान किया है। पिछले साल उन्होंने कैंसर से जूझ रहे एक बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाया था और वह बच्चा आज पूरी तरह से स्वस्थ है। वह चैरिटी वाले संस्थानों की सहायता के लिए भी लगातार सोशल मीडिया पर मदद देते रहते हैं। वह बेंगलुरु में आवारा जानवरों को खिलाने वाली एक संस्था को भी दान दे चुके हैं।
पिछले साल से काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं राहुल
राहुल ने इस साल खेले आठ टी-20 मैचों की सात पारियों में 323 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। छह वनडे में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 350 रन बनाए हैं। पिछले साल की बात करें तो राहुल ने 13 वनडे में दो शतक और तीन अर्धशतक सहित 572 तो वहीं नौ टी-20 में चार अर्धशतक सहित 356 रन बनाए थे।