वनडे विश्व कप 2023: BCCI ने हार्दिक पांड्या की जगह केएल राहुल को बनाया उपकप्तान
भारत में आयोजित हो रहे वनडे विश्व कप 2023 में शानदार लय के साथ आगे बढ़ रही भारतीय क्रिकेट टीम को शनिवार सुबह जोरदार झटका लगा था। टीम के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल होने के चलते बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब केएल राहुल को उपकप्तान नियुक्त किया है। इसी तरह हार्दिक के स्थानापन्न के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
हार्दिक हुए थे चोटिल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने शेष विश्व कप के लिए राहुल को भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इसकी जानकारी दी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में की गेंदबाजी करते समय हार्दिक का टखना मुड़ गया था, जिससे उनको काफी दर्द शुरू हो गया था। जिसके बाद तुरंत मैदान पर डॉक्टर को बुलाया गया था। इसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए और मैदान से बाहर चले गए।
टूर्नामेंट में राहुल का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में राहुल ने अब तक 1 अर्धशतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने नाबाद 97 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 19 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से 34*, न्यूजीलैंड के खिलाफ 27, इंग्लैंड के खिलाफ 39 और श्रीलंका के खिलाफ 21 रन निकले थे।