अगली खबर
श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने लिए 3 विकेट, कहा- राहुल की सलाह ने की मदद
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 12, 2023
08:51 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में तीन विकेट हासिल किए और मेहमान टीम को 216 के स्कोर पर रोकने में योगदान दिया।
श्रीलंका की पारी समाप्त होने के बाद सिराज ने खुलासा किया कि उन्हें केएल राहुल ने हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने की सलाह दी थी। सिराज के मुताबिक, गेंद स्विंग नहीं होने के कारण उनका प्लान स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करने का था।
बयान
केएल की सलाह के बाद बदली अपनी लेंथ- सिराज
सिराज ने कहा, "केएल ने मुझे बताया कि एक ओवर के बाद स्विंग होना बंद हो गया था तो मैं हार्ड लेंथ फेंकने लगा। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है, लेकिन कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की।"
सिराज ने 5.4 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे। सीरीज के पहले मैच में सिराज ने सात ओवर में 30 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए थे।