KKR बनाम SRH: टी नटराजन ने IPL में पूरे किए अपने 50 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर में 50 विकेटों का आंकड़ा भी पार किया। नटराजन की उम्दा गेंदबाजी के बावजूद KKR ने ईडन गार्डन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208/7 का स्कोर बनाया। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही नटराजन की गेंदबाजी
नटराजन ने अपने पहले ओवर में वेंकटेश अय्यर (7) का विकेट लेते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। उसी ओवर के दौरान उन्होंने विपक्षी कप्तान श्रेयस अय्यर (0) का विकेट ले लिया। KKR की आखिरी ओवर के दौरान उन्होंने रिंकू सिंह (23) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 32 रन देते हुए ये विकेट चटकाए। वह अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा मयंक मारकंडे ने 2 विकेट लिए।
नटराजन ने पूरे किए 50 IPL विकेट
नटराजन IPL में 50 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले 67वें गेंदबाज बने। उन्होंने 48 मैचों में 30.11 की औसत और 8.75 की इकॉनमी रेट के साथ 51 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। नटराजन ने विकेटों के मामले में मुस्तफिजुर रहमान की बराबरी की है, जिन्होंने 49 मैचों में 28.88 की औसत और 7.91 की इकॉनमी रेट से 51 विकेट लिए हैं।
ऐसा है नटराजन का टी-20 करियर
नटराजन ने 2017 में अपने टी-20 क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वह अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। वह डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर करने की काबिलियत भी रखते हैं। उन्होंने अब तक 82 टी-20 मैचों में लगभग 28 की औसत के साथ 88 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा। वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
KKR ने बनाया बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR से फिल साल्ट ने अर्धशतक (54) लगाया। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बाद KKR ने 119 के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए और KKR का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। उनके अलावा रमनदीप सिंह ने 17 गेंदों पर 35 रन की उपयोगी पारी खेली।