IPL 2019 Match 2: KKR और SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का दूसरा मैच रविवार, 24 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शाम 4 बजे से कोलकाता में खेला जाएगा। IPL में इन दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें कोलकाता, SRH से आगे है। दोनों टीमों ने अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें KKR ने जहां 9 बार बाज़ी मारी है। तो वहीं SRH को 6 मैच में जीत मिली है। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
IPL 2018 में बराबरी पर थी दोनों टीमें
IPL के पिछले सीज़न में KKR और SRH के बीच कोलकाता में खेले गए मैच में जहां SRH को जीत मिली थी। वहीं हैदराबाद में खेले गए मैच में KKR ने SRH पांच विकेट से मात दी थी। दोनों ही मैच बेहद रोमांचक रहे थे।
टॉप ऑर्डर है KKR की ताकत
IPL के 12वें सीज़न में भी टॉप ऑर्डर KKR की सबसे मज़बूत कड़ी है। IPL 2019 में भी विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन और सुनील नारेन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा खेलते नज़र आएंगे। चार नंबर पर नितीश राणा और पांच नंबर पर दिनेश कार्तिक का खेलना तय है। 6 नंबर पर शुभमन गिल फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। आंद्रे रसेल सात नंबर पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
तीन स्पिनर्स के साथ इस मैच में उतर सकती है KKR
IPL 2018 में 7 मैचों में 10 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा एक बार फिर KKR के मेन गेंदबाज़ होंगे। वहीं लोकी फर्ग्यूसन इस सीज़न में दूसरे गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं। फर्ग्यूसन पिछले साल किसी टीम का हिस्सा नहीं थे। स्पिन गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव का खेलना तय है। साथ ही IPL 2018 में 14 विकेट लेने वाले पीयुष चावला दूसरे स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं।
बल्लेबाज़ी है SRH की सबसे मज़बूत कड़ी
IPL में SRH अपने प्रदर्शन में निरंतरता को लेकर जानी जाती है। इस सीज़न में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी केन विलियमसन खेलते नज़र आएंगे। चार नंबर पर मनीष पांडे और पांच नंबर पर यूसुफ पठान का खेलना तय है। 6 नंबर पर ऑलराउंडर विजय शंकर फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। सात नंबर पर राशिद खान ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं।
तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है SRH
IPL में 2 बार पर्पल कैप अपने नाम कर चुके भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर SRH के मेन गेंदबाज़ होंगे। वहीं नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर संदीप शर्मा दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं। SRH खलील अहमद के साथ तीसरे गेंदबाज़ को भी टीम में जगह दे सकती है। खलील इस मैच से IPL में डेब्यू कर सकते हैं। ऑफ स्पिनर शाहबाज़ नदीम, राशिद खान के साथ स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभाल सकते हैं।
KKR और SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, पीयुष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा और लोकी फर्ग्यूसन। SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, यूसुफ पठान, विजय शंकर, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद।
KKR बनाम SRH: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, दिनेश कार्तिक (कप्तान) और डेविड वार्नर। विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो (उप-कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल और विजय शंकर। 2 तेज़ गेंदबाज़- प्रसिद्ध कृष्णा और भुवनेश्वर कुमार। 2 स्पिनर- राशिद खान और कुलदीप यादव। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।
इस खबर को शेयर करें