Page Loader
KKR बनाम PBKS: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
शुक्रवार को कोलकाता और पंजाब होंगी आमने-सामने

KKR बनाम PBKS: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Sep 30, 2021
01:57 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 45वें मैच में शुक्रवार को शाम 07:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। KKR फिलहाल अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। दूसरी तरफ PBKS छठे पायदान पर मौजूद है। दोनों टीमों के लिए प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिहाज से यह मैच महत्वपूर्ण रहने वाला है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

संभावित एकादश

बिना बदलाव के उतर सकती है कोलकाता

अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर KKR ने अपने पिछले मैच में दिल्ली को हराया है। मजबूत दिल्ली को हराकर कोलकाता का आत्मविश्वास बड़ा होगा। दूसरे चरण में KKR से वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी ने प्रभावित किया है। कप्तान इयोन मोर्गन की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। KKR बिना बदलाव के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: गिल, वेंकटेश, त्रिपाठी, मोर्गन (कप्तान), नितीश, कार्तिक (विकेटकीपर), साउथी, नरेन, फर्ग्यूसन, चक्रवर्ती और संदीप वारियर।

संभावित एकादश

एक बदलाव के साथ उतर सकती है पंजाब

पंजाब को अपने पिछले मैच में MI से शिकस्त मिली है। IPL 2021 में निकोलस पूरन का खराब प्रदर्शन जारी है। इस सीजन में पूरन ने 10 मैचों में 7.77 की खराब औसत से सिर्फ 70 रन बनाए हैं। उनकी जगह फैबियन एलन को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मंदीप, गेल, मार्करम, पूरन, हूडा, बरार, एलिस, शमी, बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

IPL 2021

ऐसा रहा है पंजाब और कोलकाता का प्रदर्शन

IPL 2021 में KKR का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। मोर्गन की अगुवाई में टीम ने 11 में से पांच मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है। अब तक दो बार खिताब जीत चुकी KKR अगले कुछ मैच जीतकर प्ले-ऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी। वहीं PBKS ने इस सीजन में निराशजनक प्रदर्शन किया है। अपने 11 में से सिर्फ चार मैच जीत चुकी PBKS फिलहाल तालिका में छठे पायदान पर स्थित है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान) और दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: शुभमन गिल (उप-कप्तान), राहुल त्रिपाठी, क्रिस गेल और नितीश राणा। ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल और सुनील नरेन। गेंदबाज: रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और टिम साउथी। KKR और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 01 अक्टूबर (गुरुवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।