IPL 2024: वरुण चक्रवर्ती इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर रहे, जानिए उनका प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही KKR ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले 2012 और 2014 में KKR की टीम विजेता रह चुकी है। इस संस्करण में KKR की खिताबी जीत में वरुण चक्रवर्ती की अहम भूमिका रही। इस बीच उनके प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
KKR से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे चक्रवर्ती
चक्रवर्ती KKR से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस स्पिनर ने 15 मैचों में 19.14 की औसत और 8.04 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट हासिल किए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा। इस संस्करण में चक्रवर्ती दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस सीजन में शीर्ष पर पंजाब किंग्स (PBKS) के हर्षल पटेल रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए।
IPL 2024 में मिडिल ओवर्स में चटकाए सर्वाधिक विकेट
चक्रवर्ती इस संस्करण में मिडिल ओवर्स (7-15) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने मिडिल ओवर्स में 7.66 की इकॉनमी रेट के साथ 19 विकेट लिए थे। राजस्थान रॉयल्स (RR) के युजवेंद्र चहल ने 9.17 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट लिए थे। इस सूची में सुनील नरेन तीसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने मिडिल ओवर्स में 6.15 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट अपने नाम किए थे।
चक्रवर्ती ने लगातार दूसरे संस्करण में अपनी टीम से लिए सर्वाधिक विकेट
चक्रवर्ती ने KKR की ओर से लगातार दूसरे संस्करण में सर्वाधिक विकेट चटकाए। IPL 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 21.45 की औसत और 8.14 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट लिए थे। वह नरेन के बाद लगातार 2 संस्करण में 20 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। नरेन ने KKR की ओर से ही 2012, 2013 और 2014 में क्रमशः 24, 22 और 21 विकेट लिए थे।
ऐसा रहा है चक्रवर्ती का IPL करियर
चक्रवर्ती ने साल 2019 में KKR के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 70 मैचों की इतनी ही पारियों में 24.12 की औसत और 7.56 की इकॉनमी से 83 विकेट चटका चुके हैं। इसमें 1 बार 5 विकेट, दो बार 4 विकेट हॉल शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/20 का रहा है। इसी तरह वह बल्लेबाजी में अब तक 12 पारियों में 25 रन ही बनाने में सफल रहे हैं।