IPL 2024: KKR के हर्षित राणा पर लगा 1 मैच का प्रतिबंध, जानिए कारण
क्या है खबर?
बीते सोमवार (29 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बावजूद KKR की टीम से बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को IPL की आचार संहिता के उल्लंघन के चलते अगले 1 मैच से निलंबित किया गया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जुर्माना
हर्षित राणा पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना भी लगा
अगले 1 मैच के निलंबन के साथ-साथ हर्षित पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
उन्होंने DC के विरुद्ध अपने पिछले मैच में आचार संहिता का उल्लंघन किया था।
यह दूसरा मौका है, जब हर्षित के खिलाफ खराब व्यवहार को लेकर कार्रवाई की गई है। इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में आचार संहिता के उल्लंघन के चलते उन पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगा था।
बयान
हर्षित राणा ने स्वीकार की अपनी गलती
IPL की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "हर्षित ने IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल-1 का अपराध किया। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।"
उन्होंने अपने पिछले मैच में DC के खिलाफ 28 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे।
IPL 2024
IPL 2024 में हर्षित राणा का प्रदर्शन
हर्षित ने इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने IPL 2024 में 8 मैचों में 24.90 की औसत और 9.78 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए हैं।
उन्होंने डेथ ओवर्स में भी अपनी टीम के लिए विकेट लेने में सफलता हासिल की है।
वह फिलहाल KKR की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सुनील नरेन ने भी 8 मैचों में 11 विकेट लिए हुए हैं।
अंक तालिका
फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद है KKR की टीम
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR के लिए यह सीजन अच्छा चल रहा है।
IPL 2024 में KKR ने अब तक 6 मैच जीते हैं और 3 मैचों में शिकस्त झेली है। अंक तालिका में KKR की टीम फिलहाल 12 अंको (+1.096) के साथ दूसरे स्थान पर है।
KKR से आगे सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (RR) है, जिन्होंने अपने 9 में से 8 मैचों में जीत (+0.694) दर्ज की हुई है।