
IPL 2020: KKR के अली खान को लगी चोट, टूर्नामेंट से नहीं हुए बाहर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना करना है।
टीम चार में से दो मुकाबले गंवा चुकी है और लगातार कप्तान दिनेश कार्तिक पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इसी बीच टीम के तेज गेंदबाज अली खान के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आई थी। हालांकि, क्रिकबज के मुताबिक खान टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं।
परिचय
IPL कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर हैं खान
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अली खान IPL कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर बने हैं।
उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए आठ मैचों में आठ विकेट लिए थे।
CPL में 7.43 की इकॉनमी से गेंदबाजी करने वाले खान को KKR ने चोटिल हैरी गर्नी के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था।
आपको बता दें कि KKR और TKR दोनों के CEO एक ही हैं।
चोट
चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं तीन खिलाड़ी
चोट के कारण इस सीजन अब तक तीन खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मिचेल मार्श और भुवनेश्वर कुमार दो खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी सीजन से बाहर हो गए हैं।
अली के भी टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर प्रेस रिलीज के बाद तेजी के साथ फैल गई थी।
सफर
ऐसा रहा है अली का क्रिकेटिंग सफर
पाकिस्तान में जन्में अली ने अमेरिका के लिए पिछले साल अपना वनडे डेब्यू किया था।
18 साल की उम्र में वह पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका आए थे।
वह दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलते आए हैं और अब तक 36 टी-20 मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं।
उन्होंने अब तक खेले नौ लिस्ट-ए मैचों में भी 23 विकेट चटकाए हैं। अली पाकिस्तान सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, ग्लोबल टी-20 कनाडा और CPL में खेल चुके हैं।