Page Loader
IPL 2020: RR को नॉकआउट करके KKR ने जिंदा रखी उम्मीदें, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

IPL 2020: RR को नॉकआउट करके KKR ने जिंदा रखी उम्मीदें, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Nov 01, 2020
11:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 60 रनों से हरा दिया है। इस हार के साथ RR के लिए यह सीजन समाप्त हो गया है तो वहीं KKR ने प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने कप्तान इयोन मोर्गन (68*) की बदौलत 191/7 का स्कोर खड़ा किया था। RR की पूरी टीम 131/9 का स्कोर बना सकी। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।

इयोन मोर्गन

मोर्गन ने लगाया अपना पांचवां अर्धशतक

KKR के कप्तान इयोन मोर्गन RR के खिलाफ जब बल्लेबाजी करने आए तब उनकी टीम नौ ओवर में 74/3 के स्कोर पर थी। इसके बाद मोर्गन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली। मोर्गन ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए और KKR को 190 के पार पहुंचाया। यह मोर्गन का इस सीजन का पहला और IPL करियर का पांचवा अर्धशतक है।

पैट कमिंस

पावरप्ले में चार विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने कमिंस

इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आज उसी तरह का प्रदर्शन भी किया। RR की पारी की पहली पांच गेंदों पर 19 रन खर्च करने वाले कमिंस ने पावरप्ले में ही चार विकेट चटकाकर RR को परेशानी में डाला। कमिंस ने पावरप्ले के तीन ओवर्स में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। वह पावरप्ले में चार विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

जानकारी

सबसे अधिक कैच लपकने वाले विकेटकीपर बने कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने RR के खिलाफ विकेट के पीछे चार कैच लपके और IPL में उनके कैचों की संख्या 110 हो गई है। एमएस धोनी (109) को पछाड़कर IPL में वह सबसे अधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह KKR ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने पारी की दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवा दिया था। राहुल त्रिपाठी (39) और शुभमन गिल (36) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। राहुल तेवतिया ने नौवें ओवर में दो विकेट लेकर KKR को परेशान किया और अपने चार ओवर्स में कुल 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए RR ने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिए थे।