कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं KKR फैंस

बीती रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भले ही लक्ष्य काफी बड़ा था, लेकिन KKR के पास मैच को अपने काबू में करने का मौका था। हालांकि, दिनेश कार्तिक ने कप्तानी में कुछ ऐसे निर्णय लिए जो उनकी टीम के खिलाफ गए। अब KKR फैंस कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं।
राहुल त्रिपाठी के टीम में होने के बावजूद कार्तिक ने लगातार फ्लॉप हो रहे सुनील नरेन से ओपनिंग कराने का निर्णय लिया। इसके अलावा आंद्रे रसेल को नौवें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए भेजना भी जल्दबाजी थी। कार्तिक ने खुद को पांचवें नंबर पर भेजा और अच्छी फॉर्म में चल रहे इयोन मोर्गन 13वें ओवर में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। त्रिपाठी को आठवें नंबर पर भेजना समझ से परे वाला फैसला रहा।
कप्तानी के अलावा कार्तिक बल्लेबाजी में भी लगातार फेल हो रहे हैं और यदि वह कप्तान नहीं होते तो टीम में अपनी जगह बचा पाने में भी सफल नहीं रहते। सीजन के पहले मैच में उन्होंने MI के खिलाफ तीसरे नंबर पर खेलते हुए 23 गेंदों में 30 रन बनाए थे। SRH के खिलाफ चौथे नंबर पर खेलते हुए शून्य, RR के खिलाफ पांचवें नंबर पर एक और DC के खिलाफ भी पांचवें नंबर पर खेलते हुए छह रन बनाए।
World cup winning captain Eoin Morgan is playing under the leadership of Dinesh Karthik in ipl.
— Rajdeep Dey (@rajdeep_dy) October 3, 2020
*Meanwhile Morgan :- pic.twitter.com/g5irj8Abf0
KKR team have England team captain Eoin Morgan but still KKR team manegement give captaincy to inexperienced Dinesh Karthik #dineshkartik #KKRvsDC pic.twitter.com/UZAYNyijr3
— Ranajoy Saha (@Saharanajoy2000) October 3, 2020
2018 में KKR के कप्तान बनने वाले कार्तिक ने कप्तान के तौर पर टीम को 34 में से 17 मैच जिताए हैं। कप्तान के तौर पर पहले सीजन उनकी टीम क्वालीफायर-2 में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी। हालांकि, पिछले सीजन KKR प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। KKR ने 14 में से आठ मुकाबले गंवाए थे। कार्तिक ने पिछले सीजन 14 मैचों में केवल 253 रन बनाए थे।
मोर्गन ने सबसे अधिक 51 टी-20 और 120 वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी की है। टी-20 में उन्होंने 28 और वनडे में 72 मैचों में जीत हासिल की है। पिछले साल ही उन्होंने इंग्लैंड को पहली बार क्रिकेट विश्व कप जिताया था। मोर्गन ने 300 के करीब टी-20 मैच खेले हैं 6,500 से अधिक रन बनाए हैं। कप्तानी में उनके पास अच्छा अनुभव होने के साथ ही बल्लेबाजी में भी वह बेस्ट हैं।
With all due respect to Dinesh Karthik, Eion Morgan should really be the captain of KKR. He's only won a World Cup...probably knows a thing or two about captaincy. And while we're at it he should really be batting at 3/4. Bringing him in at 6 with the game almost gone is bonkers.
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) October 3, 2020