SRH बनाम KKR: कोलकाता ने हासिल की करीबी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR मे नितीश राणा (80) की बदौलत 187/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मनीष पाण्डेय (61*) की शानदार पारी के बावजूद SRH 177/5 का स्कोर ही बना सकी। नितीश राणा को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच चुना' गया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह KKR ने हासिल की जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 187/6 का स्कोर बनाया था। राणा (80) के अलावा त्रिपाठी (53) और दिनेश कार्तिक (नौ गेंद 22* रन) ने भी अच्छी पारियां खेलीं। SRH के लिए राशिद खान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए SRH का स्कोर 10/2 था। जॉनी बेयरेस्टो (55) और मनीष पाण्डेय (61*) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
2019 से संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार 80 का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने नितीश
ओपनिंग की नई जिम्मेदारी के दौरान नितीश राणा ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और शुरु से ही आक्रामक रुख अपनाया। राणा ने 37 गेंदों में अपना 12वां IPL अर्धशतक पूरा किया। राणा ने 56 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली। राणा की पारी में नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे। 2019 से वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक चार बार 80 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
1,000 रन पूरे करने वाले 40वें भारतीय बने त्रिपाठी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलना शुरु कर दिया था। उन्होंने केवल 28 गेंदों में अपना छठा IPL अर्धशतक पूरा किया। त्रिपाठी ने 29 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान त्रिपाठी ने IPL में अपने 1,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले 40वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
शाकिब अलह हसन ने की KKR के लिए शानदार वापसी
2011 में KKR के लिए अपने डेब्यू मैच में शाकिब अल हसन ने अपनी तीसरी गेंद पर विकेट लिया था। KKR के लिए वापसी करते हुए उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर रिद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड किया।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
नितीश राणा द्वारा बनाए 80 रन किसी KKR बल्लेबाज द्वारा SRH के खिलाफ बनाए गए दूसरे सबसे अधिक रन हैं। इससे पहले 2016 में गौतम गंभीर ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी जो SRH के खिलाफ KKR की तरफ से खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है। 187/6 का यह स्कोर KKR द्वारा SRH के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इससे पहले 2019 में KKR ने 183/4 का स्कोर बनाया था।