ड्रेसिंग रूम में सबको बताकर आया था कि पहली गेंद पर लगाउंगा छक्का- ईशान किशन
बीती रात श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दमदार तरीके से अपने वनडे करियर का आगाज किया। पारी के छठे ओवर में बल्लेबाजी करने आए किशन ने पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर आक्रामक अंदाज में शुरुआत की थी। मैच के बाद साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से बातचीत के समय किशन ने खुलासा किया कि वह ड्रेसिंग रूम में सबको बताकर आए थे कि वह अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ेंगे।
कहीं भी गेंद आएगी पहली गेंद पर छक्का मारूंगा- किशन
चहल के साथ बात करते हुए किशन ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का जोखिम लिया था। उन्होंने कहा, "मैं आप सब लोगों से बोलकर गया ही था कि गेंद कहीं भी आए मैं पहली गेंद पर छक्का मारूंगा। मैंने 50 ओवर विकेटकीपिंग करके अंदाजा लगा लिया था कि स्पिनर्स के लिए पिच में कोई मदद नहीं है।"
अर्धशतकीय पारी खेलकर किशन ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
किशन ने अपने डेब्यू वनडे में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे दोनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। किशन ने 42 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। टी-20 डेब्यू पर किशन ने चार और वनडे डेब्यू पर दो छक्के लगाए। दोनों फॉर्मेट में डेब्यू पर कम से कम दो छक्के लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
जन्मदिन पर डेब्यू करके काफी खुश थे किशन
बातचीत के दौरान किशन ने बताया कि जन्मदिन के दिन वनडे कैप हासिल करके वह काफी खुश थे। उन्होंने कहा, "जब आपको पता होता है कि आपको कैप मिलने वाली है तो आपके लिए वह लम्हा काफी गर्व वाला होता है। आपको पता है कि घरवाले भी देख रहे होंगे तो आप उनके लिए भी काफी खुश होते हैं। सबने मुझे जब बधाई दी तो मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ।"
इस तरह भारत ने जीता पहला वनडे
पहले बल्लेबाजी करते हुए 117/4 के स्कोर के बाद श्रीलंका ने चमिका करुणारत्ने (43*) की बदौलत 262/9 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ (24 गेंद 43 रन) ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। ईशान किशन (59) ने डेब्यू वनडे में अर्धशतक लगाया। कप्तान धवन (86*) और वनडे डेब्यू कर रहे सूर्यकुमार यादव (31*) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को आसानी से जीत दिलाई।