-
IPL 2020: KXIP ने RCB को हराकर हासिल की दूसरी जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
अंतिम अपडेट Oct 15, 2020, 11:12 pm
-
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आठ विकेट से हरा दिया। यह उसकी सीजन में दूसरी जीत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने कप्तान विराट कोहली (48) की बदौलत 171/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए KXIP ने केएल राहुल (61*) और क्रिस गेल (53) की पारियों की बदौलत जीत हासिल कर ली।
एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
-
इस खबर मेंRCB के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली IPL 2020 में 400 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने केएल राहुल IPL 2020 में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी बने राहुल और मयंक टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बने चहल कोहली और डिविलियर्स को एक ही ओवर में आउट करने वाले आठवें गेंदबाज बने शमी KXIP ने ऐसे हासिल की जीत
-
विराट कोहली
RCB के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली
-
इस मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली RCB के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 185 मैच IPL और 15 मैच चैंपीयन लीग में खेले हैं।
इन मैचों में उन्होंने 38.55 की औसत से 6,140 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 40 अर्द्धशतक भी जड़े हैं।
इसी तरह वह KXIP के खिलाफ सबसे ज्यादा (681) रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर (871) हैं।
-
केएल राहुल
IPL 2020 में 400 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने केएल राहुल
-
केएल राहुल ने इस मैच में KXIP को बेहतरीन शुरुआत दी। इसके साथ ही वह IPL 2020 में 400 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
अब तक खेले गए आठ मैचों में उन्होंने 74.67 की बेहतरीन औसत से 448 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल है।
इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनकी टीम के साथी ओपनर मयंक अग्रवाल (382) दूसरे पायदान पर है।
-
चौके
IPL 2020 में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी बने राहुल और मयंक
-
राहुल ने अपनी बेहतरीन पारी में एक चौका जड़ा। वही मयंक ने अपनी पारी में चार चौके जड़े। इसके साथ ही ये दोनों IPL 2020 सबसे ज्यादा 38-38 चौके जड़ने खिलाड़ी बन गए हैं।
इसी तरह राहुल ने IPL में अपने 2,400 रन भी पूरे कर लिए है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने ड्वेन स्मिथ (2,385) को पीछे छोड़ दिया है।
-
जानकारी
टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बने चहल
-
RCB की ओर से युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। वह टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में पीयूष चावला (257), अमित मिश्रा (256), अश्विन (242) और हरभजन (235) उनसे आगे हैं।
-
अन्य रिकॉर्ड
कोहली और डिविलियर्स को एक ही ओवर में आउट करने वाले आठवें गेंदबाज बने शमी
-
इस मैच में मोहम्मद शमी ने 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर डिविलियर्स और पांचवीं बॉल पर कोहली को आउट किया।
इसी के साथ शमी IPL में कोहली और डिविलियर्स को एक ही ओवर में आउट करने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं।
क्रिस मॉरिस ने अंतिम ओवरों में आठ गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। इसके साथ ही IPL में 17-20 ओवर के बीच उनके 34.9 की औसत से 384 रन हो गए हैं।
-
लेखा-जोखा
KXIP ने ऐसे हासिल की जीत
-
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने विराट कोहली (48), शॉन मार्स (25) और शिवम दूबे (23) की बदौलत 171/6 का स्कोर बनाया था। KXIP के लिए शमी और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।
स्कोर का पीछा करने उतरी KXIP ने केएल राहुल (61*), मयंक अग्रवाल (45) और क्रिस गेल (53) की पारियों की बदौलत एक विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली।
RCB की ओर से चहल ने एकमात्र विकेट हासिल किया, गेल रनआउट हुए।