#KXIPvSRH: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को दी मात, जानें मैच के दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
IPL 2019 के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर के नाबाद 70 रनों के बदौलत पंजाब के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
जानिए मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने और टूटे।
अर्धशतक
डेविड वॉर्नर ने खेली जुझारू पारी
मोहाली की धीमी पिच पर डेविड वॉर्नर ने नाबाद 70 रनों की जुझारी पारी खेल कर टीम को 150 रनों तक पहुंचाया। अपनी अर्धशतकीय पारी में वॉर्नर ने 6 चौके और एक छक्का लगाया।
पंजाब के खिलाफ वॉर्नर का यह लगातार 7वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वॉर्नर ने IPL में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार 7 अर्धशतक लगाकर अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इससे पहले वॉर्नर RCB के खिलाफ लगातार 7 अर्धशतक लगा चुके हैं।
सबसे धीमा अर्धशतक
वॉर्नर ने अपने IPL करियर का लगाया सबसे धीमा अर्धशतक
इस मैच में वॉर्नर ने 49 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह IPL में वॉर्नर का सबसे धीमा अर्धशतक है।
इससे पहले वॉर्नर ने 2017 में पंजाब के खिलाफ ही 45 गेंदो में अर्धशतक लगाया था।
IPL में 60 से ज़्यादा गेंदे खेल कर लोवेस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में वॉर्नर (62 गेंद 70 रन) तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
वॉर्नर से पहले आरोन फिंच (62 गेंद 68 रन) और जेपी डुमिनी (63 गेंद 59 रन) हैं।
पॉवर-प्ले
पॉवर-प्ले में SRH ने बनाया इस सीज़न का दूसरा लोवेस्ट स्कोर
इस मैच में SRH ने पॉवर-प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाएं। यह इस सीज़न में पॉवर-प्ले में SRH का लोवेस्ट स्कोर है।
इसके साथ ही यह पॉवर-प्ले में IPL 2019 का दूसरा लोवेस्ट स्कोर है। इस सीज़न में पॉवर-प्ले में सबसे कम रन CSK (16/1) ने बनाएं हैं।
इस मैच में SRH ने पहले 10 ओवरों में 50 रन बनाएं। वहीं अगले 10 ओवरों में 100 रन बना कर पंजाब को 151 रनों का लक्ष्य दिया।
जानकारी
लगातार छठी बार स्पिनर के खिलाफ आउट हुए जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो (1) इस मैच में भी स्पिनर का शिकार हुए। इस सीज़न में यह छठा मौका था जब वह स्पिनर के सामने आउट हुए हैं। इस सीज़न में 6 मैचों में बेयरस्टो के नाम 263 रन हैं।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह पंजाब को मिली जीत
पहले ओवर से ही कप्तान आर अश्विन ने गेंदबाज़ी में सही बदलाव कर के मज़बूत बल्लेबाज़ों से सज़ी हैदराबाद को खुल कर खेलने नहीं दिया।
पंजाब की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने हैदराबाद 20 ओवरों में 150 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल (55) और केएल राहुल (नाबाद 71) ने टीम को आसानी से जीत दिला दी।
पंजाब के लिए रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मुजीब-उर-रहमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
प्वाइंट टेबल
जानिए प्वाइंट टेबल में कौन है नंबर वन
इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। पंजाब की 6 मैचों में यह चौथी जीत है।
KKR 5 मैचों में 4 जीत के साथ पहले नंबर पर काबिज़ है। धोनी की चेन्नई 4 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।
6 मैचों में 3 जीत के साथ SRH चौथे स्थान पर है।
RCB 6 मैचों में 6 हार के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है।