इस सीजन मेसी के गोलस्कोरिंग रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंचा PSG का यह स्टार खिलाड़ी
लियोनल मेसी इस सीजन प्रचंड फॉर्म में हैं और यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि वह हर सीजन ऐसे ही गोल दागते रहते हैं। इस सीजन अब तक मेसी ने ला-लीगा के 30 मुकाबलों में 33 गोल दागे हैं और शायद आगे और भी गोल दागेंगे। हालांकि, मेसी के लिए एक चिंता का विषय है कि PSG स्टार किलियन एम्बाप्पे उनके इस सीजन के गोल रिकॉर्ड के पीछे पड़े हुए हैं।
मेसी के काफी करीब हैं एम्बाप्पे
किलियन एम्बाप्पे के लिए यह सीजन सुनहरे सपने की तरह रहा है। वह लगातार गोल दाग रहे हैं। नेमार के चोटिल होने के बाद से टीम की फ्रंटलाइन एम्बाप्पे के हाथों में ही है और इस सीजन एम्बाप्पे ने लिगे-1 में 27 मैचों में 30 गोल दागे हैं। एम्बाप्पे ने बीती रात मोनाको के खिलाफ हैट्रिक लगाकर PSG के लिए लिगे-1 खिताब को पक्का कर दिया और मेसी के काफी करीब पहुंच गए।
'बैलन डे ऑर' पर निशाना साध रहे हैं मेसी
बार्सिलोना कोपा डेल रे के फाइनल में है और ला-लीगा खिताब भी लगभग जीत चुकी है। चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में उनका सामना लिवरपूल से होगा और यदि वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके पास चैंपियन्स लीग जीतने के भी मौके होंगे। मेसी ने ला-लीगा में 33, चैंपियन्स लीग में 10 और कोपा डेल रे में दो गोल दागे हैं। इस तरह मेसी इस सीजन अब तक 45 गोल दाग चुके हैं।
गोल्डेन बूट रेस हुई दिलचस्प
यूरोप की टॉप-5 लीग्स में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी को यूरोपियन गोल्डेन बूट से नवाजा जाता है। मेसी और एम्बाप्पे के बीच मात्र तीन गोल का फासला है, ऐसे में गोल्डेन बूट की रेस काफी दिलचस्प हो गई है।