Page Loader
कैरिबियन प्रीमियर लीग: टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने पोलार्ड

कैरिबियन प्रीमियर लीग: टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने पोलार्ड

Sep 01, 2021
06:53 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने बीते मंगलवार को शानदार उपलब्धि हासिल की है। धाकड़ बल्लेबाज पोलार्ड ने अपने टी-20 करियर में 11,000 रन पूरे किए हैं। वह क्रिस गेल के बाद यह आंकड़ा छूने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। पोलार्ड ने यह उपलब्धि कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) के मुकाबले में सेंट लुसिया के खिलाफ हासिल की।

लेखा-जोखा

पोलार्ड की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने 29 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों के बाद 158/7 तक पहुंचाया। जवाब में सेंट लुसिया की टीम आंद्रे फ्लेचर (81) के अर्धशतक के बावजूद सात विकेट खोकर 131 रन भी बना सकी। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने मैच 27 रनों से जीता।

टी-20 करियर

ऐसा है पोलार्ड का टी-20 करियर

पोलार्ड ने अब तक 554 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.72 की औसत से 11,008 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 55 अर्धशतक भी लगाए हैं। आक्रामक बल्लेबाज पोलार्ड ने यह रन 152.74 के स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 24.65 की औसत से 297 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर चार विकेट लेना रहा है।

उपलब्धि

500 से अधिक टी-20 मैच खेलने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं पोलार्ड

पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत दुनिया की तमाम टी-20 लीग में खेलते रहते हैं। वह 500 टी-20 या उससे अधिक मैच खेलने वाले विश्व के पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं। वह टी-20 में अपने साथी खिलाड़ी क्रिस गेल के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें 'यूनिवर्स बॉस' ने नाम से मशहूर गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में 14,108 रन हैं।

IPL

पांच बार IPL का खिताब चुके हैं पोलार्ड

पोलार्ड ने अब तक IPL में 171 मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान की 30.68 औसत से 3,191 रन बनाए हैं। अपने IPL करियर में उन्होंने 87* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 16 अर्धशतक भी लगाए हैं। पोलार्ड ने MI की टीम से पांच बार IPL का खिताब जीता है। उन्होंने अब तक सभी IPL मैच MI की टीम से खेले हैं।