Page Loader
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी-20 में पोलार्ड ने एक ओवर में लगाए छह छक्के

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी-20 में पोलार्ड ने एक ओवर में लगाए छह छक्के

लेखन Neeraj Pandey
Mar 04, 2021
09:15 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान और टी-20 क्रिकेट के धुंआधार बल्लेबाजों में से एक किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इतिहास रच दिया है। पोलार्ड टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पोलार्ड ने पारी के छठे ओवर में अकिला धनंजया के खिलाफ पोलार्ड ने यह उपलब्धि हासिल की। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच।

किरोन पोलार्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने पोलार्ड

पावरप्ले के आखिरी ओवर में धनंजय की लगातार छह गेंदों को पोलार्ड ने बाउंड्री के पार पहुंचाया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। सबसे पहले 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने यह कारनामा किया था। इसके बाद उसी साल टी-20 विश्व कप में युवराज सिंह ने टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। केवल युवराज ने यह कारनामा तेज गेंदबाज के खिलाफ किया है।

ट्विटर पोस्ट

पोलार्ड द्वारा लगाए गए छक्कों का वीडियो

हैट्रिक

छह छक्के खाने से पहले धनंजय ने ली थी हैट्रिक

पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में ही धनंजय ने हैट्रिक ली थी। दूसरी गेंद पर उन्होंने एविन लेविस को कैच आउट कराया। क्रिस गेल अपनी पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। निकोलस पूरन को कैच आउट कराके धनंजय ने अपनी पहली टी-20 हैट्रिक पूरी की थी। वह ऐसा करने वाले केवल तीसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन हैं। हालांकि, अगले ही ओवर में उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

श्रीलंका

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बनाए थे केवल 131 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका केवल 131 रन ही बना सकी थी। श्रीलंका के लिए पथुम निसंका (39) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था जिनमें ओबेद मैकॉय ने सबसे अधिक दो विकेट लिए थे। श्रीलंका ने 20 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था और दूसरे विकेट के लिए निरोसन डिकवेला (33) और निसंका के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई थी।

वेस्टइंडीज

इस तरह वेस्टइंडीज ने हासिल किया लक्ष्य

स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 3.2 ओवर्स में ही 52 रन बनाकर अपना पहला विकेट गंवाया था। एविन लेविस ने 10 गेंदों में 28 और लेंडल सिमंस ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए। 62 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने वाली वेस्टइंडीज के लिए कप्तान किरोन पोलार्ड ने 11 गेंदों में 38 रन बनाए और टीम ने 13.1 ओवर्स में जीत हासिल की थी। वनिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए।