विश्व कप 2019: भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे दीपक चहर, नवदीप, खलील और आवेश खान
BCCI ने सोमवार को 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। BCCI ने विश्व कप टीम में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और बुमराह के रूप में सिर्फ तीन तेज़ गेंदबाज़ों को ही जगह दी। जिसके बाद सभी को चिंता थी कि इन पर अधिक भार होगा। इस बात को ध्यान रखते हुए BCCI ने फैसला लिया है कि दीपक चहर, नवदीप सैनी, आवेश खान और खलील अहमद भी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे।
भारतीय टीम को नेट्स पर अभ्यास कराने जाएंगे इंग्लैंड
BCCI ने सोमवार को ऐलान किया कि भारतीय टीम को नेट्स पर अभ्यास कराने के लिए दीपक चहर, नवदीप सैनी, आवेश खान और खलील अहमद टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे। 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद BCCI ने एक बयान में कहा, "चहर, सैनी, आवेश और खलील, विश्व कप की तैयारी में भारतीय टीम की सहायता करने के लिए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे।" बता दें कि ये चारों गेंदबाज़ IPL में अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं।
IPL में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ये गेंदबाज़
दीपक चहर के लिए IPL का यह सीज़न बेहद शानदार जा रहा है। इस सीज़न में अभी तक चहर 10 विकेट ले चुके हैं। सैनी ने भले ही इस सीज़न में अभी तक 4 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी लाइन-लेंथ और गति से सभी को प्रभावित किया है। आवेश और खलील ने अभी 1-1 मैच ही खेला है। खलील ने अपने पहले ही मैच में तीन विकेट लिए थे। वहीं आवेश 145kph की गति से गेंदबाज़ी करते हैं।
आवेश, खलील और सैनी के सामने इंग्लैंड में अभ्यास करना फायदेमंद साबित होगा
आवेश, खलील, और नवदीप जैसे गेंदबाज़ों के सामने इंग्लैंड में नेट्स पर अभ्यास करना भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ये तीनों गेंदबाज़ 145kph की गति से गेंदबाज़ी कर सकते हैं। ऐसे में इंग्लैंड कंडीशंस में इस गति पर अभ्यास करना भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दीपक चहर गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं। ऐसे में मैच से पहले बल्लेबाज़ों को कंडीशंस को एडॉप्ट करने में सहायता मिलेगी।
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
15 सदस्यीय भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (रिज़र्व विकेटकीपर)।