Page Loader
विश्व कप 2023 के लिए खालिद महमूद को बांग्लादेश टीम का निदेशक नियुक्त किया गया
विश्व कप 2023 के लिए खालिद महमूद को अहम जिम्मेदारी

विश्व कप 2023 के लिए खालिद महमूद को बांग्लादेश टीम का निदेशक नियुक्त किया गया

Sep 05, 2023
09:56 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान निदेशक खालिद महमूद को राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा वनडे विश्व कप 2023 के लिए 'टीम निदेशक' नियुक्त किया गया। इससे पहले महमूद ने कहा था कि वह टीम निदेशक के रूप में वापसी के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने यह पद भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद छोड़ दिया था। उन्होंने मंगलवार को क्रिकबज से पुष्टि की कि वह इस भूमिका के लिए BCB अध्यक्ष नजमुल हसन के प्रस्ताव को मना नहीं कर सके।

बयान

मैं मना नहीं कर सका- महमूद

महमूद ने कहा, "नजमुल भाई ने कहा कि वह विश्व कप के लिए टीम प्रबंधन सूची में मेरा नाम शामिल कर रहे हैं। मैं उन्हें मना नहीं कह सका।" बता दें कि महमूद पहले टीम के तकनीकी निदेशक के रूप में कार्यरत थे। बाद में उन्होंने अपने पद से हटने का फैसला किया था। महमूद बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं और कप्तान भी रह चुके हैं।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खालिद का प्रदर्शन

महमूद ने अपने करियर में 12 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 23 पारियों में उन्होंने 12.09 की औसत और 58.46 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 45 रन है। इसके अलावा 17 पारियों में उन्होंने 13 विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने 77 वनडे में उन्होंने 991 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 14.36 की और स्ट्राइक रेट 67.83 की रही। इसके अलावा वनडे की 75 पारियों में उन्होंने 67 विकेट झटके।