Page Loader
भारत बनाम पाकिस्तान: भारत की जीत, जानें दोनों टीमों ने क्या सही किया और क्या गलत

भारत बनाम पाकिस्तान: भारत की जीत, जानें दोनों टीमों ने क्या सही किया और क्या गलत

लेखन Neeraj Pandey
Jun 17, 2019
01:18 pm

क्या है खबर?

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए विश्व कप 2019 के 22वें मैच में दो बार की विश्व विजेता भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। यह सातवां मौका था जब दोनों टीमें विश्व कप में आमने-सामने थीं और भारत ने सातवीं बार पाकिस्तान को विश्व कप में धूल चटाई है। भारत की शानदार जीत के बाद हम लेकर आए हैं मैच से निकलने वाले निष्कर्ष।

मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर को डिफेंड करने का प्लान सही साबित हुआ

यदि आपने मैच ध्यान से देखा होगा तो आपको पता चला होगा कि मैच के शुरुआत में भारतीय ओपनर्स ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर हमला नहीं करने का निर्णय लिया। भारत का यह प्लान सही साबित हुआ और उन्होंने हसन अली व वहाब रियाज पर हमला करके पहले 10 ओवर में 53 रन बनाए। इस प्लान के कारण ही भारत ने पहले विकेट के लिए 136 जोड़े।

रोहित-राहुल

रोहित-राहुल ने नहीं खलने दी धवन की कमी

पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले शिखर धवन का चोटिल होना भारत के लिए चिंता का विषय था। हालांकि, रोहित शर्मा ने यह सोच लिया था कि वह भारतीय फैंस को धवन की कमी नहीं खलने देंगे और उन्होंने 140 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित ने आक्रामक खेल दिखाया, जिसके कारण केएल राहुल को सेट होने का मौका मिला और दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े।

मोहम्मद हसनैन

क्या हसन अली की जगह मोहम्मद हसनैन को चुना जाना चाहिए था?

इस विश्व कप में हसन अली पूरी तरह बेरंग नजर आए हैं। उन्होंने चार मैचों में 128 की बेहद खराब औसत के साथ केवल दो विकेट हासिल किए हैं। हमारा मानना है कि युवा गेंदबाज हसनैन अली को हसन अली की जगह चुना जाना चाहिए था। पांच वनडे में पांच विकेट हासिल कर चुके युवा हसनैन इस मुकाबले के लिए टीम में जगह पाने के हकदार थे।

जानकारी

भारत द्वारा नए गेंदबाज पर हमला करने की रणनीति रही शानदार

भारतीय बल्लेबाजों ने हर नए गेंदबाज को उसके पहले ओवर में पीटने की रणनीति बनाई थी। ऐसा करने से गेंदबाजों पर दबाव बन रहा था और वह खुद को सेट नहीं कर पा रहे थे।

शॉर्ट गेंदबाजी

पाकिस्तान को रोहित के सामने शॉर्ट गेंदबाजी से बचना होगा

कोई भी व्यक्ति जिसने रोहित शर्मा को लगातार खेलते हुए देखा होगा उसको पता होगा कि रोहित शॉर्ट गेंदों को खेलने में मास्टर हैं। हालांकि, पाकिस्तान ने शायद कुछ नहीं सीखा और उन्होंने रोहित को ज़्यादातर शॉर्ट गेंदबाजी ही की थी। ऐसा की काम उन्होंने एशिया कप में भी किया था और वहां भी रोहित ने बड़ी पारी खेली थी। गौरतलब है कि यह रोहित का लगातार तीसरा 50 से ज़्यादा का स्कोर है।

विराट कोहली

रोहित को सपोर्ट करके विराट कोहली ने खेली समझदारी वाली क्रिकेट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने समझदारी भरी क्रिकेट खेली और उन्होंने रोहित शर्मा का अच्छा साथ दिया। क्रीज पर रोहित सेट बल्लेबाज थे और यही कारण था कि कोहली सिर्फ एक रन लेकर रोहित को स्ट्राइक देने का काम कर रहे थे। रोहित के आउट हो जाने के बाद कोहली ने अपने हाथ खोलने शुरु किए और बड़े शॉट लगाए। कोहली ने 77 रनों की शानदार पारी खेली।