विश्व कप 2019: सेमीफाइनल में अकेले अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं ये बल्लेबाज़
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई किया है।
इस विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों का बेहतरीन कमाल देखने को मिला है। टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन रोहित शर्मा (647) ने बनाए हैं। वहीं सबसे ज़्यादा मिचेल स्टार्क (26) ने लिए हैं।
आज हम आपको सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी टीमों से ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं।
#1
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर
बॉल टेंपरिंग विवाद में एक साल का बैन झेलने के बाद इसी साल मार्च में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म से गुज़र रहे हैं।
वॉर्नर ने विश्व कप से पहले IPL 2019 के 12 मैचों में सबसे ज़्यादा 692 रन बनाए थे। इसके बाद विश्व कप में भा वह अपनी चमक बिखेर रहे हैं।
विश्व कप में अभी तक वॉर्नर ने नौ पारियों में 79.75 की औसत से 638 रन बनाए हैं।
#2
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
क्रिकेट जगत में अपने क्लास के कारण न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने एक खास मुकाम हासिल किया है।
विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले विलियमसन ने इस विश्व कप में अपनी टीम को कई मैचों में अकेले जीत दिलाई है।
2019 विश्व कप में अब तक विलियमसन ने सात पारियों में 96.20 की शानदार औसत से 481 रन बनाए हैं। विलियमसन सेमीफाइनल मुकाबले में भी अपनी टीम को अकेले दम पर जीत दिला सकते हैं।
#3
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं। विश्व कप से पहले अपने पहले IPL में भी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया था।
इस विश्व कप में अबतक दो शतकों के साथ बेयरस्टो ने 462 रन बनाए हैं। अपने आक्रामक खेल के कारण बेयरस्टो किसी भी गेंदबाज़ी अटैक पर हावी हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में बेयरस्टो ने शानदार शतक बनाकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था।
#4
भारत के 'हिटमैन' रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है।
रोहित अभी तक टूर्नामेंट में पांच शतकों के साथ 92.43 की औसत से सबसे ज़्यादा 647 रन बना चुके हैं।
रोहित ने अबतक ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया है।
सेमीफाइनल में मुकाबले में भी भारतीय टीम को रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। रोहित अपनी बेहतरीन फॉर्म के कारण भारत को फाइनल में पहुंचा सकते हैं।