टी-20 सीरीज़ में श्रीलंका ने पाकिस्तान को किया क्लीन स्वीप, जानिए बड़ी बातें
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
इस सीरीज में लगातार तीसरी बार पाकिस्तान को स्कोर का पीछा करने का न्यौता दिया गया था जिसमें एक बार फिर मेजबान टीम विफल रही।
श्रीलंका की बेहद युवा टीम ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और शानदार जीत हासिल की।
बता दें कि पाकिस्तान इस समय टी-20 में दुनिया की नंबर एक टीम है।
जानें इस सीरीज में क्या कुछ ख़ास रहा।
पाकिस्तान
बेहद खराब रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पूरे सीरीज में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद खराब रही।
अपनी पारियों में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोमेंटम हासिल करने में नाकाम रहे।
तीनों मैचों में स्कोर का पीछा करते समय लड़खड़ाने से साफ पता चलता है कि टीम में कॉन्फिडेंस की कमी थी।
टीम में काफी सारे बदलाव किए गए और जोड़ियां भी अच्छी नहीं रही।
बल्लेबाजों का इस तरह घुटने टेक देना पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा आघात रहा।
श्रीलंका
तीनों टी-20 में शानदार रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि हर मुकाबले में उनके कम से कम एक बल्लेबाज ने खड़े होकर शानदार पारी खेली।
पहले टी-20 में दनुश्का गुनाथालिका ने 57 रन बनाकर प्रभावित किया और इसके बाद दूसरे टी-20 में भनुका राजपक्षा ने 77 रनों की शानदार पारी खेली।
तीसरे मैच में ओशादा फर्नांडो ने 78 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को संकट से निकाला था।
कप्तानी
सरफराज रहे फेल तो शनाका का बढ़िया प्रदर्शन
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की कप्तानी काफी खराब रही थी और उनकी बॉडी लैंग्वैज भी सही नहीं थी।
उनके निर्णय लेने की कला और बदलाव करने की जल्दबाजी ने टीम को काफी नुकसान पहुंचाया।
पाकिस्तान को फ्रंट से लीड करने वाले लीडर की कमी खल रही थी।
श्रीलंका के लिए दशुन शनाका ने शानदार काम किया। शनाका ने अपनी कप्तानी में आजादी का परिचय दिया और टीम को सीरीज़ जीतने में अहम् योगदान दिया।
लेखा-जोखा
इस तरह श्रीलंका ने जीता तीसरा टी-20
पहले बल्लेबाजी करते हुए 30/3 और 58/4 के स्कोर पर श्रीलंका मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी ने उनकी पारी को संभाला।
ओशादा फर्नांडो ने 48 गेंदों में 78 रनों की नाबाद पारी खेली और श्रीलंका को 147 के स्कोर तक पहुंचाया।
स्कोर का पीछा कर रही पाकिस्तान एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण टीम 134/6 रन ही बना सकी।