IPL 2020 नीलामी: जानिए किन खिलाड़ियों को मिली मोटी रकम और किन्हें नहीं मिला कोई खरीदार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए नीलामी प्रक्रिया बीते गुरुवार को कोलकाता में संपन्न हुई। पैट कमिंस इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे और साथ ही लीग के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बने। कई अन्य विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही कुछ अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने भी मोटी रकम हासिल की। हालांकि, कुछ बड़े खिलाड़ियों को इस नीलामी में निराशा हाथ लगी। एक नजर नीलामी की बड़ी हिट और मिस पर।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का नीलामी में रहा दबदबा
नीलामी में 13 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिके और इनमें से ज़्यादातर के लिए बड़ी बोलियां लगाई गईं। कोलकाता नाइटराइडर्स में जाने वाले कमिंस और किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में सबसे आगे रहे। आरोन फिंच, नाथन-कूल्टर नाइल और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों ने भी मोटी रकम हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने नीलामी में अपना दबदबा बनाया और कुछ अन्य खिलाड़ियों को उनकी बेस प्राइस में खरीदा गया।
कैरैबियन खिलाड़ियों और क्रिस मॉरिस ने हासिल की बड़ी राशि
इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को कोलकाता ने खरीदा और उन्होंने युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन को भी अपने साथ जोड़ा। एक बार फिर सैम कर्रन काफी फायदे में रहे और क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, टॉम कर्रन तथा जेसन रॉय को भी अच्छी कीमत मिली। वेस्टइंडीज के शेल्डन कोट्रेल और शिमरॉन हेटमॉयर को भी काफी ज़्यादा पैसे मिले। नीलामी में सबसे हिट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदे जाने वाले क्रिस मॉरिस रहे।
चावला ने सबको चौंकाया, अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी चांदी
भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला ने सबको चौंका दिया। कोलकाता द्वारा रिलीज किए जाने वाले अनुभवी स्पिनर को चेन्नई सुपरकिंग्स को 6.75 करोड़ रूपये में खरीदा है। कोलकाता के ही एक और पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़ रूपये में खरीदा है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, यशस्वी जायसवाल, प्रियम गर्ग, रवि बिश्नोई और विराट सिंह जैसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने भी नीलामी में मोटी रकम हासिल की।
इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार
IPL 2020 की नीलामी में न्यूजीलैंड के कुछ बड़े खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी। टिम साउथी, मार्टन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो और कॉलिन डी ग्रैंडहोम जैसे खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला। इनके अलावा इंग्लैंड के मार्क वुड, ऑस्ट्रेलिया के बेन कटिंग और दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेहलुकवायो भी अनसोल्ड रहे। अल्जारी जोसेफ और शे होप जैसे कैरेबियन खिलाड़ी भी किसी फ्रेंचाइजी को प्रभावित करने में नाकाम रहे।