महिला टी-20 विश्व कप फाइनल: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है आपसी बैटल्स

महिला टी-20 विश्व कप 2020 का फाइनल रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी खिताबी रेस को जारी रखने की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम पहली बार टी-20 चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। कई ऐसी खिलाड़ी हैं जिनके बीच फाइनल में आपसी लड़ाई देखने को मिलेगी। एक नजर फाइनल में होने वाली कुछ प्रमुख आपसी बैटल्स पर।
युवा भारतीय ओपनर शफाली वर्मा टी-20 में नंबर एक रैंकिंग वाली बल्लेबाज हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन स्खुट विश्व की नंबर दो गेंदबाज हैं। टी-20 विश्व कप 2020 के पहले मैच में शफाली ने स्खुट के पहले ही ओवर में चार चौके लगाए थे। भले ही इस मुकाबले से पहले ही स्खुट ने कहा था कि वह शफाली को पावरप्ले में गेंदबाजी करना पसंद नहीं करतीं, लेकिन फाइनल में वह बदला जरूर लेना चाहेंगी।
हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी में काफी संघर्ष कर रही हैं और इस टी-20 विश्व कप में भी भारतीय कप्तान उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी हैं। बाएं हाथ की स्पिनर जेस जॉनसन ने कौर को बांधकर रखा है और अपने करियर में तीन बार उन्हें आउट कर चुकी हैं। फाइनल में भी जॉनसन जरूर कौर पर दबाव बनाना चाहेंगी और कौर उनके तिलिस्म को तोड़ने की कोशिश करेंगी। यह बैटल काफी मजेदार होने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया की दोनों ओपनर विस्फोटक बल्लेबाजी करती हैं और उन्हें रोकना भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहने वाली है। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने इस जोड़ी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एलिस हीली को दो और बेथ मूनी को तीन बार अपना शिकार बनाया है। भारत को मैच पर अपना शिकंजा कसने के लिए दीप्ति की जरूरत होगी। तीन नंबर पर मेग लेनिंग भारत के लिए सिरदर्द बन सकती हैं।
लेनिंग और एशलेग गार्डनर स्पिन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करती हैं। इन दोनों में से कोई भी तीन नंबर पर खेलने आ सकता है और स्पिनर्स की परीक्षा ले सकता है। गार्डनर ने नंबर तीन पर दो अर्धशतक लगाए हैं जिसमें त्रिकोणीय श्रंख्ला में भारत के खिलाफ खेली गई 93 रनों की पारी भी शामिल है। भारत के खिलाफ उनका औसत 32.42 और स्ट्राइक रेट 135.11 का है। लेनिंग बड़े मैच की बल्लेबाज हैं।
फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरु होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया लगातार छठी बार फाइनल खेलने उतरेगी।