Page Loader
केविन पीटरसन ने की वनडे में इस नियम को बदलने की मांग, टी-20 से की तुलना
केविन पीटरसन ने की ICC से अनोखी मांग (फोटो: ट्विटर/@KP24)

केविन पीटरसन ने की वनडे में इस नियम को बदलने की मांग, टी-20 से की तुलना

Jan 31, 2023
04:20 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने वनडे क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बल्लेबाजों को जल्दी मैदान में आने के लिए नियम बदलने को कहा है। पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, 'वनडे क्रिकेट देखना तब कठिन हो जाता है जब बल्लेबाज आने में काफी समय लेते हैं। ICC को निश्चित करना चाहिए कि टी-20 की तरह वनडे में भी बल्लेबाज तेजी से बाहर जाएं और नया बल्लेबाज अंदर आए।'

नियम

क्या कहते हैं क्रिकेट के नियम?

टी-20 में खिलाड़ी बाउंड्री के किनारे डगआउट में बैठते हैं ताकि 90 सेकेंड के अंदर पिच पर पहुंच जाएं। क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, टी-20 में ऐसा करने में असमर्थ रहने वाले बल्लेबाज को विपक्षी टीम की अपील पर आउट दिया जा सकता है। अन्य फॉर्मेट में यह समय तीन मिनट का होता है और यही कारण है कि खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठे रहते हैं। पीटरसन ने इसी नियम को बदलने की मांग की है।

ट्विटर पोस्ट

पीटरसन ने ट्वीट कर की मांग