अमित शाह से मिले पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन, सोशल मीडिया पर की भारत की तारीफ
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इन दिनों भारत में हैं और आज उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है। पीटरसन ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस सुबह इतनी बेहतरीन तरीके से स्वागत करने के लिए बहुत धन्यवाद अमित शाह जी। काफी बढ़िया बातचीत रही। दयालु, ख्याल रखने वाले और प्रेरित करने वाले इंसान। धन्यवाद।'
ट्विटर पर पीटरसन ने की भारत की तारीफ
इस ट्वीट से कुछ घंटों पहले ही पीटरसन ने हिंदी में एक ट्वीट किया था और इसमें भारत और खास करके दिल्ली की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने लिखा, 'भारत में होने के लिए हमेशा बहुत उत्साहित हूं। एक ऐसा देश जिसे मैं दुनिया की बेहतरीन मेहमाननवाजी से प्यार करता हूं। दिल्ली में कुछ दिन बिताना जो दुनिया के मेरे पसंदीदा शहरों में से एक है।' कई बार पीटरसन को हिंदी में ट्वीट करते हुए देखा जा चुका है।