Page Loader
केविन पीटरसन ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच बनने की जताई इच्छा, खुद को उपलब्ध बताया 
पीटरसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच बनने की जताई इच्छा (तस्वीर: एक्स/@KP24)

केविन पीटरसन ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच बनने की जताई इच्छा, खुद को उपलब्ध बताया 

Jan 16, 2025
01:07 pm

क्या है खबर?

प्रमुख कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम का हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की करारी शिकस्त के बाद हाल ही में मुंबई में BCCI की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें भारतीय टीम में नए बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति के बारे में चर्चा हुई। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारत का बल्लेबाजी कोच बनने में दिलचस्पी दिखाई है।

पीटरसन

पीटरसन ने खुद को 'उपलब्ध' बताया 

दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI भारतीय पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य, खास तौर पर बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है। इसके लिए कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। इससे जुड़ी खबर पर पीटरसन ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने इस पद के लिए खुद को 'उपलब्ध' बताया।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

करियर 

ऐसा रहा था पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर 

पीटरसन ने इंग्लैंड की ओर से 104 टेस्ट खेले, जिसमें 47.28 की औसत के साथ 8,181 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 23 शतक और 35 अर्धशतक निकले थे। अपने वनडे करियर में उन्होंने 136 मैच खेले, जिसमें 40.73 की औसत के साथ 4,440 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 25 अर्धशतक लगाए थे। इनके अलावा 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 37.93 की औसत से 1,176 रन बनाए थे।