आयरलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
क्या है खबर?
आयरलैंड के ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
उन्होंने मंगलवार (16 अगस्त) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। केविन ने 110 टी-20 अंतरराष्ट्रीय, 153 वनडे और तीन टेस्ट में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया।
उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2021 में टी-20 प्रारूप में खेला था।
बता दें पिछले साल ही केविन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
बयान
मेरे पास राष्ट्रीय टीम के खेलने के समय की बहुत सारी सुखद यादें हैं- केविन
केविन ओ ब्रायन ने अपने ट्विटर पर पोस्ट लिखा, 'मैंने आयरलैंड के लिए खेलने के हर मिनट का आनंद लिया है, मैदान से बाहर कई दोस्त बनाए हैं और मेरे पास राष्ट्रीय टीम के खेलने के समय की बहुत सारी सुखद यादें हैं।'
केविन ने आगे बताया कि वह पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन उन्हें विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली थी।
करियर
ऐसा रहा केविन का अंतरराष्ट्रीय करियर
केविन ने 152 वनडे मैचों में 29.42 की औसत के साथ 3,619 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 114 विकेट भी हासिल किए हैं।
केविन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 130.92 की स्ट्राइक रेट से 1,973 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 51.60 की औसत से 258 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड पारी
2011 विश्व कप में ब्रायन ने खेली थी अपनी सबसे यादगार पारी
2011 विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आयरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाने में ब्रायन की अहम भूमिका रही थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 327 रन बनाए थे।
जवाब में आयरलैंड ने पांच गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रायन ने 63 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली थी। 50 गेंदों में उनके द्वारा लगाया शतक आज भी विश्व कप का सबसे तेज शतक है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
केविन ने पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में डबलिन में खेले गए टेस्ट में शतक (118) लगाया था। वह आयरलैंड की ओर से टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह खेल के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले इकलौते आयरिश हैं।