Page Loader
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: तीसरे टेस्ट से बाहर हुए केशव महाराज, इस ऑलराउंडर को मिला मौका

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: तीसरे टेस्ट से बाहर हुए केशव महाराज, इस ऑलराउंडर को मिला मौका

Oct 14, 2019
02:25 pm

क्या है खबर?

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के इकलौते मुख्य स्पिनर केशव महाराज चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रविवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।

प्रेस रिलीज़

14 से 21 दिनों बाद मैदान में वापसी कर सकेंगे केशव महाराज

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा, "MRI रिपोर्ट से पता चला है कि केशव महाराज के दाहिने कंधे की मांसपेशी में चोट लगी है। इस कारण वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हो पाएंगे।" वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम के डॉक्टर रामजी हशेंद्र ने कहा, "केशव महाराज को फिट होने में 14 से 21 दिन लगेंगे, वहीं अगला टेस्ट छह दिनों के भीतर है। ऐसे में वह तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।"

रिप्लेसमेंट

केशव महाराज की जगह जॉर्ज लिंडे को मिला मौका

बता दें कि महाराज को पुणे टेस्ट में गेंदबाज़ी के दौरान चोट लगी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने दूसरे टेस्ट की दोनों पारी में बल्लेबाज़ी की थी। पहली पारी में तो महाराज ने 72 रनों की शानदार पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में बहुमूल्य 22 रन बनाए थे। गेंदबाज़ी में उन्होंने एक विकेट भी लिया था। महाराज की जगह तीसरे टेस्ट के लिए युवा ऑफ स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया गया है।

जानकारी

सीरीज़ में अभी तक बेहतरीन रहा था केशव महाराज का प्रदर्शन

महाराज इस टेस्ट सीरीज़ में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। इस सीरीज़ के दो मैचों में महाराज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा छह विकेट लिए थे, वहीं बल्ले से 25.75 की औसत से 103 रन भी बनाए थे।

संभावना

भारतीय पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं जॉर्ज लिंडे

लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉर्ज लिंडे दक्षिण अफ्रीका ए टीम के लिए इसी साल भारत में वनडे सीरीज़ खेल चुके हैं। इस सीरीज़ के चार मैचों में उन्होंने 70 रन और पांच विकेट लिए थे। हालांकि, लिंडे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 45 मैचों में लिंडे के नाम 1,497 रन और 160 विकेट हैं। साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट के 55 मैचों में लिंडे ने 79 विकेट लिए हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह दूसरे टेस्ट में भारत को मिली थी जीत

दूसरे टेस्ट में भारत ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 601 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 254* और मयंक अग्रवाल ने 108 रनों की पारी खेली थी। रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लेते हुए अफ्रीका की पहली पारी 275 रनों पर समेट दी। अफ्रीका के केशव महाराज ने सबसे ज़्यादा 72 रन बनाए। इसके बाद फॉलो-ऑन खेलने उतरी अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में भी 189 रनों पर सिमट गई। वहीं जडेजा और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लिए।