Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान: केशव महाराज के वनडे में 50 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े
केशव महाराज के वनडे में 50 विकेट पूरे (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान: केशव महाराज के वनडे में 50 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े

Nov 10, 2023
03:32 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्पिनर केशव महाराज ने खास उपलब्धि अपने नाम की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में पहला विकेट लेते ही उनके वनडे में 50 विकेट पूरे हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 29वें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने हैं। उन्होंने अपने करियर के 40वें वनडे की 39वीं पारी में यह कीर्तिमान स्थापित किया।

प्रदर्शन

शॉन पोलक ने लिए सर्वाधिक विकेट

दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शॉन पोलक (387) हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर एलन डोनाल्ड (272), तीसरे पर जैक कैलिस (269), चौथे पर मखाया नतिनि (265), 5वें पर डेल स्टेन (194) हैं। साथ ही इस फेहरिस्त में छठे पर लांस क्लूजनर (192), 7वें पर मोर्नी मोर्कल (180), 8वें पर इमरान ताहिर (173), 9वें पर कगिसो रबाड़ा (156*) और 10वें पर हैंसी क्रोन्ये (114) हैं।

प्रदर्शन

वनडे में केशव का प्रदर्शन

केशव ने 27 मई, 2017 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 40 वनडे की 39 पारियों में करीब 32 की औसत और 4.6 की इकॉनमी से 50* विकेट चटकाए हैं। 4/33 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने वनडे में 2 बार 4 विकेट हॉल लिया है। इसके अलावा उन्होंने 49 टेस्ट की 83 पारियों में 158 और 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 22 विकेट अपने नाम किए हैं।