LOADING...
विश्व कप 2023: केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने थरूर को दिया जवाब, जानिए क्या कहा
तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम को विश्व कप मैचों की मेजबानी न मिलने पर कांग्रेस नेता थरूर ने जताई थी आपत्ति (तस्वीर: ट्विटर/@KeralaTourism)

विश्व कप 2023: केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने थरूर को दिया जवाब, जानिए क्या कहा

Jun 28, 2023
10:28 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से मंगलवार को जारी किए गए वनडे विश्व कप 2023 के कार्यक्रम पर कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर ने आपत्ति जताई थी। अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने उन्हें जवाब दिया है। जॉर्ज ने ANI से कहा, "अहमदाबाद स्टेडियम की क्षमता बहुत ज्यादा है। इससे पहले सबसे ज्यादा क्षमता वाला स्टेडियम ईडन गार्डन था, इसलिए ज्यादातर मैच वहां होते थे। अब अहमदाबाद सबसे बड़ा स्टेडियम है तो ज्यादा मैच वहीं होंगे।"

जवाब

थरूर ने ट्वीट कर जताई थी आपत्ति

इससे पहले थरूर ने ट्वीट किया था, "यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, वहां पर विश्व कप का एक भी मैच नहीं खेला जा रहा। अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?" बता दें कि विश्व कप के अभ्यास मैच गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

Advertisement